लखनऊ 28 दिसम्बर 2022: लखनऊ में वजीरगंज के बांसमंडी क्षेत्र में सोमवार शाम को जनरल स्टोर के मालिक शफीक रजा (42) का बगल की एक महिला से झगडा हो गया। आरोप है कि उस वक़्त महिला ने उसे झापड़ जड़ दिया। इसके कुछ समय पश्चात वह बेहोश होकर गिर गया। परिजन जैसे- तैसे उसे हास्पिटल पहुचाये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया। डॉक्टरों के अनुसार, शफीक की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। इस संबंध में शफीक की पत्नी ने आरोपी महिला के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार ,पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के पश्चात कार्यवाही, होगी।
प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज मनोज कुमार मिश्रा के अनुसार, बांसमंडी नई बस्ती में शफीक रजा परिवार के साथ निवास करता था। उसकी जनरल मर्चंट की दुकान है। सोमवार रात लगभग 8 बजे बगल की रहने वाली शबनम वहां आयी । उसी वक़्त रुपयों के संबंध में शफीक व शबनम में झगडा प्रारंभ हो गया। इस पर शबनम ने शफीक को एक झापड़ मार दिया।लोगों ने बीचबचाव किया तो शबनम वहां से क्रोधित होकर पुलिस से शिकायत करने की धमकी देकर चली गई। इसी बीच शफीक एकाएक बेहोश होकर गिर गया।
हास्पिटल पहुचाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया। शफीक के बड़े भाई मो. इस्लाम के अनुसार, शबनम से रुपयों के संबंध में झगडा चल रहा था। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार ,शफीक की पत्नी कौशरजहां ने जाँच में कहा कि,पति को पूर्व में भी दिल का दौरा पड़ चुका था। उसका उपचार भी चल रहा था। कौशरजहां की तहरीर पर शबनम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो गया है।