लखनऊ 28 दिसम्बर 2022: थाना गोमतीनगर पुलिस ने 2 वाहन चोरों को कार चोरी करने के आरोप में बंधा रोड, गोमतीनगर विस्तार से हिरासत में लिया गया है। इनके पास से चोरी की गयी “आई-20” कार भी कर ली है।
अनुज वर्मा पुत्र राकेश कुमार वर्मा द्वारा दिनांक-26/12/22 को स्थानीय थाने पर तहरीर दी गयी कि उनकी “आई-20 “ कार नंबर–UP32HF5396 व उसमे रखे 18000/- रूपये एवं 2 दस्तखत किये हुए चेक चोरी कर लिए गये हैं। गोमतीनगर विस्तार की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु की थी।
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया की उन्हों ने कार लक्ष्मी बाजार के पास से चोरी करके उस का नंबर प्लेट निकाल दिया। ताकि चोरी की गयी कार को कोई पहचान न पाए।
कार चोरी करने के आरोप में पकड़े गये अपराधियों के नाम क्रमशः सौरभ गुप्ता पुत्र राम लखन गुप्ता ग्राम—चंदवकपुर,जिला-जौनपुर एवं आयुष प्रताप सिंह पुत्र अजित कुमार सिंह,ग्राम–खानीपुर, जिला-सुल्तानपुर है। ये यहाँ के स्थाई निवासी हैं।
अपराधियों को पकड़ने में थाना- गोमतीनगर विस्तार के उ.नि. विवक कुमार चौधरी,हे.का. अमरनाथ गौड़,एवं का. अनुज कुमार आदि शामिल रहे।