लखनऊ 10 दिसम्बर 2022: ट्रेन दुर्घटना रोकने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों में एक विशेष प्रकार की डिवाइस लगाने जा रहा है। यह डिवाइस विमानों में लगे हुए ब्लैक बॉक्स के समान ही कार्य करेगी। विमानों का ब्लैक बॉक्स दुर्घटना के पश्चात हमेशा सुरक्षित रखा जाता है और उसी के द्वारा पता लगाया जाता है कि विमान के दुर्घटना का कारण क्या था। कारण पता चलने के पश्चात उस कमी को दूर करने का उपाय किया जाता है.बिलकुल इसी प्रकार रेलवे ने भी इस संबंध में प्रयास किया है एवं पूर्वोत्तर रेलवे ट्रेनों में कैब ऑडियो वीडियो विजुअल रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाने जा रहा है, जो लोकोमोटिव इंजन में लगाया जाएगा।
नए लोकोमोटिव इंजन में यह डिवाइस पूर्व से ही लगी हुई है,हलांकि पुराने लोकोमोटिव इंजन में इसे लगाने की स्वीकृति पूर्वोत्तर रेलवे को प्राप्त हो चुकी है। पहले भाग में लगभग 50 ट्रेनों में लगाया जाएगा। इस डिवाइस की विशेषता यह है कि हर वक़्त इसके द्वारा लोको पायलट और ट्रेन की परिस्थितियां मॉनिटरिंग होती रहेंगी। इसके अतिरिक्त अगर दुर्घटना हो जाती है तो यह जानकारी मिलना बहुत सरल हो जाएगा कि दुर्घटना से से पूर्व लोको पायलट और अन्य स्टाफ क्या कर रहा था और दुर्घटना की वजह क्या है। इसके पश्चात दुर्घटना की वजहों को दूर करने का उपाय किया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने कहा कि नए लोकोमोटिव इंजन में यह डिवाइस लगी हुई आ रही है। जबकि पुराने लोकोमोटिव इंजन के लिए 50 ट्रेन में इस डिवाइस को लगाने के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इन्हें लगाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसमें वीडियो और विजुअल की रिकॉर्डिंग हो जाएगी जिससे कि कभी दुर्घटना हो तो उसकी मॉनिटरिंग की जा सके। इसके पश्चात दुर्घटना के कारणों को भविष्य में रोकने में सफलता पाई जा सकेगी।