लखनऊ 23 नवम्बर 2022: छावनी स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज में 30 नवम्बर 2022 से वुमेन मिलेट्री पुलिस के लिए अग्निवीर भर्ती रैली प्रारम्भ होगी। यह भर्ती रैली 10 दिसम्बर तक चलेगी। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी ने तैयारी बैठक की। बैठक से पूर्व डीएम ने एएमसी सेंटर एवं कॉलेज का निरीक्षण भी किया।
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने परीक्षा के दिनों में जरूरी पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शुद्ध पानी के टैंकर, मोबाइल शौचालय, बैरिकेडिंग, अग्निशमन व्यवस्था के भी निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एक इमरजेंसी चिकित्सा शिविर भर्ती रैली स्थल पर लगाएगा। साथ ही परीक्षण के लिए महिला अध्यापकों को तैनात किया जाएगा। ब्रॉडबैंड की व्यवस्था के लिए बीएसएनएल को जिम्मेदारी दी गई है।
परीक्षार्थियों के आने के रास्तों पर साफ सफाई रखने, चूने का छिड़काव करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा मार्गप्रकाश और फोकस लाइट आदि की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है। परीक्षा केन्द्र पर 25 मोबाइल टॉयलेट रहेंगे। 10 पानी के टैंकर हर समय मौजूद रहेंगे। रोजाना सुबह- शाम फॉगिंग की जाएगी। बैठक में सीडीओ रिया केजरीवाल, एडीएम सिटी पूर्व अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय आदि अधिकारी मौजूद रहे।
भर्ती रैली के लिए इंतजाम:-
- परीक्षा केन्द्र के भीतर 50 अस्थायी हाइलोजन लाइटें, फोकस लाइटें लगेंगी।
- केन्द्र के बाहर अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था, तीन शामियाना लगेंगे।
- निर्बाध बिजली सप्लाई के लिए 50 केवीए जनरेटर की व्यवस्था की जाएगी।
- केन्द्र पर तीन एम्बुलेंस, महिला डॉक्टरों की टीम जीवनरक्षक दवाओं सहित उपस्थित रहेंगी ।
- इमरजेंसी के लिए लोक बंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल में वार्ड आरक्षित रहेगे।
- पानी की रोजाना स्वास्थ्य विभाग की टीम टेस्टिंग कर के रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
- एएमसी केन्द्र पर 100 महिला पुलिस कान्सटेबल भी तैनात की जाएंगी।
- अभ्यर्थियों के लिए एएमसी कॉलेज और चारबाग के बीच पांच बसों की व्यवस्था।
- चारबाग स्टेशन पर विशेष बसों के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम से प्रसारण होगा।
- अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट जाचेंगी इंटरमीडिएट स्कूलों की पांच महिला अध्यापिकाये।
- परीक्षा केन्द्र के आसपास बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस तैनात की जाएगी।