लखनऊ 08 दिसम्बर 2022: लखनऊ कैंटोनमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट टीचर, जूनियर क्लर्क, सैनिटरी इंस्पेक्टर समेत अनेक सीटों पर भर्ती हेतु आवेदन मांगे हैं। लखनऊ कैंटोनमेंट बोर्ड, भर्ती- 2022 हेतु आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2022 है। यदि आप लखनऊ कैंटोनमेंट बोर्ड में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक वेबसाइट lucknow.cantt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लखनऊ कैंटोनमेंट बोर्ड भर्ती परीक्षा 10 से 12 फरवरी तक संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए प्रवेश पत्र 1 फरवरी 2023 से डाउनलोड कर सकेंगे।
लखनऊ कैंटोनमेंट बोर्ड भर्ती – 2022, रिक्त स्थानों का विवरण
- हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर-1
- सैनिटरी इंस्पेक्टर-1
- फार्मासिस्ट-1
- असिस्टेंट टीचर-8
- जूनियर क्लर्क-2
- मिडवाइफ-1
- एक्स-रे टेक्नीशियन-1
- जरुरी शैक्षिक योग्यता
आवयश्यक शैक्षिक योग्यता
- हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर- हॉर्टिकल्चर/बायोलॉजी में बीएससी।
- सैनिटरी इंस्पेक्टर-केमिस्ट्री/एग्रीकल्चर/एनिमल हस्बैंडरी में बीएससी और सैनिटेशन एंड पब्लिक हाईजिन में डिप्लोमा।
- फार्मासिस्ट- साइंस से 12वीं पास होना चाहिए. फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा।
- असिस्टेंट टीचर- बैचलर डिग्री. डीएलएड/डीएड और टीईटी या सीटीईटी पास होना चाहिए।
- जूनियर क्लर्क-12वीं पास होना चाहिए. टाइपिंग आनी चाहिए।
- मिडवाइफ- 12वीं पास. एएनएम का कोर्स।
- एक्स रे टेक्नीशियन- साइंस से 12वीं पास होना चाहिए. दो साल का अनुभव टेरिटोरियल आर्मी में या एनसीसी बी सर्टिफिकेट।