Lucknow Samachar 17 मार्च 2023: समस्त नगर निकायों में स्वच्छता हेतु स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत नवरात्रि को देखते हुए 30 मार्च तक ‘स्वच्छोत्सव’ अभियान चलाया जाएगा।
इस दौरान महिला को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला, मंडल व राज्य स्तर पर ‘नवदेवी सम्मान’ दिया जाएगा। राज्य मिशन निदेशक नेहा शर्मा ने इस संबंध में समस्त नगर निकायों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि, अभियान में महिलाओं को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने हेतु नौ दुर्गा के स्वरूपों के अनुसार 9 श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा।
जनपद स्तर पर नवदेवी सम्मान, नगरीय क्षेत्र में स्वच्छता कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हर वर्ग की 3-3 महिलाओं को 20 मार्च तक प्रदान किया जायेगा। दूसरे चरण में 25 मार्च तक इन्हीं चयनित महिलाओं में से हर वर्ग की 2-2 महिलाओं को 25 मार्च तक मंडल स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
स्वच्छता कार्य में अति उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हर वर्ग की 1-1 महिला को 30 मार्च तक राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। डायरेक्टर के अनुसार, नवरात्रि पर्व पर 9 श्रेणियों में महिलाओं की भूमिका के आधार पर उनके कार्यों को विभाजित कर सम्मानित किया जाएगा।
पहला दिन (मां शैलपुत्री)— स्वयं सहायता समूह, महिलाओं जिसने स्वच्छता के क्षेत्र में दूसरों को भी प्रेरित किया हो, एवं स्वयं भी महत्वपूर्ण कार्य किया हो।
दूसरा दिन (मां ब्रह्मचारिणी)— वेस्ट टू वेल्थ, महिला द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं से ऐसी वस्तु बनाई जा रही हो, जिससे दूसरों को भी प्रेरित या सहयोग किया जा रहा हो, एवं खुद भी कमाई की जा रही हो।
तीसरा दिन (मां चन्द्रघंटा)—अपशिष्ट प्रबंधन में उद्यमी, एक उद्योग के रूप में अपशिष्ट प्रबंधन को तैयार किया हो, जिससे लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ हो।
चौथा दिन (मां कुष्मांडा)—- उन सफाई मित्र को जिन्होंने सफाई मित्र के रूप में उत्कृष्ट कार्य किया हो सम्मानित किया जाएगा।
पांचवां दिन (मां स्कंदमाता)—मास्टर ट्रेनर, स्वच्छता के क्षेत्र में लोगों को अधिक से अधिक ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर के रूप में दी गयी हो।
इसी प्रकार छठा दिन (मां कात्यायनी)– नवाचार, महिला द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में कोई नवाचार किए जाने पर।
सातवां दिन (मां कालरात्रि)— सामुदायिक खाद, ऐसी महिला जिसने लोगों को सामुदायिक खाद बनाने हेतु प्रेरित किया हो।
आठवां दिन (मां महागौरी)–निकाय की स्थिति में परिवर्तन, ऐसी महिला को जिसने निकायों का सौन्दर्यीकरण, साफ-सफाई, स्वच्छता के कार्यों में जन सहभागिता को बढ़ाया हो, जिसके प्रयासों से निकाय की स्थिति में परिवर्तन आया हो।
नौवां दिन (मां सिद्धिदात्री)— सामुदायिक जागरूकता, ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देने वाली महिलाओं एवं उनके समूहों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समुदाय को स्वच्छता (थ्री आर-रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल एसयूपी) के संदर्भ में जागरूक किया हो।