Lucknow Samachar 10 मार्च 2023: अभिनेता, फिल्म निर्माता व निर्देशक सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया। लखनऊ से उनकी अनेक फिल्मों के किरदार जुड़े हुए हैं।
होली खेलने के पश्चात 66 वर्षीय कौशिक की एकाएक तबीयत ख़राब हुई थी। गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया जहां उनका निधन हो गया।
पिछले महीने लखनऊ में आयोजित यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में भाग लेने कौशिक आये थे। एवं फिल्मों के निर्माण से सम्बंधित सरकार द्वारा प्रदेश में किए जा रहे कार्यों की तारीफ भी की थी।
नाटकों के सिलसिले में उनका अक्सर यूपी आना होता था। वो 1976 में रंजीत कपूर के नाटक बिच्छू में हिस्सा लेने लखनऊ आए थे। अपनी फिल्म कागज 2 की शूटिंग हेतु वह 2022 में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आये थे।
अभिनेता अनिल रस्तोगी ने कहा कि, कुछ साल पूर्व राय उमानाथ बली में आर्थर मिलर के लिखे नाटक ‘द व्यू फ्राम द ब्रिज’ में भी उन्होंने एक्टिंग की थी।
Comments are closed.