टप्पेबाजों ने स्वयं को क्राइम ब्रांच से बताकर घुमने निकले वृद्ध से उसके आभूषण की करी ठगी, मुकदमा दर्ज

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 7 मार्च 2023: टप्पेबाजों ने स्वयं को क्राइम ब्रांच से बताकर घुमने निकले वृद्ध को लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में रोक लिया। उन्हें लूट का भय दिखाते हुए आभूषण उतरवाये एवं लेकर भाग गये। कृष्णानगर पुलिस केस दर्ज कर निकट के CCTV फुटेज की जाँच कर रही है।

प्रतिदिन की तरह घुमने निकले कृष्णा नगर के विजयनगर के निवासी समर बहादुर सिंह [ 72] के अनुसार, वह प्रातः घूमते हुए इन्द्रलोक कॉलोनी के निकट पहुंचे ही थे, तभी स्वयं को क्राइम ब्रांच से बताते हुए पीछे से आये 2 मोटर साइकिल सवार ने उन्हें रोक लिया। 

उन्होंने अकड़ दिखाते हुए कहा कि, इन दिनों लूट की बहुत घटनाएं हो रही हैं, आप आभूषण पहन कर निकले हैं। ठगों के बहकावे में आकर उन्होंने अंगूठी निकालकर जेब में रख ली।

 इतने में मोटरसाइकिल सवार 2 लोग और पीछे आ गए, जालसाजों ने उन्हें भी आभूषण निकाल कर रखने को कहा। इस पर दोनों ने आभूषण उतारक कागज की पुड़िया में लपेटकर रख लिया। यह देख उन्होंने भी चेन उतार ली। इसके पश्चात  जालसाजों ने जेब से अंगूठी एवं चैन निकालकर कागज की पुड़िया में लपेटने को कहा।

वह भी आभूषण उतारकर पुड़िया में लपेटने लगे। इस बीच बातों में फंसाकर ठगों ने पुड़िया बदल दी। घर जाकर देखा तो पुड़िया में नकली आभूषण थे। इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार को तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़े

उप मुख्यमंत्री के निर्देश,समस्त हास्पिटलों में नेत्र व त्वचा रोग विशेषज्ञ होली पर रहेंगे उपस्थित, आपात स्थिति में अविलम्ब बुलाया जाएगा।

 

यूपी में होली एवं शब-ए-बारात के कारण समस्त राज्य में अलर्ट जारी, पुलिस गश्त के साथ ड्रोन एवं सीसीटीवी से होगी निगरानी।