SBI Bank: बैंक में खाता खुलवाकर 45 लाख का रुपये का कर्ज लिया और फिर गायब।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 15 दिसम्बर 2022: मुंशी पुलिया स्थित एसबीआई की शाखा में 04 लोगों ने खाता खुलवाया। इसके पश्चात बैंक से 45.10 लाख का  कर्ज लिया और खाता बंद कराकर गायब हो गये। बैंक ने छानबीन की तो आरोपियों ने किस्ते जमा नहीं की थीं।इ स सम्बन्ध में बुधवार को शाखा प्रबंधक ने गाजीपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर सुनील कुमार सिंह के अनुसार, अवध विहार स्थित भागीरथी एन्क्लेव के रहने वाले  मोहित कुमार गुप्ता भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मुंशी पुलिया में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। हुसैनाबाद के रहने वाले सैयद हुसैन असगर जैदी, निगोहां के सोनू बाजपेयी, गोमतीनगर की रहने वाली सुनीता देवी और इंदिरानगर की निधि रस्तोगी ने वेतन खाता खुलवाया।

इसके पश्चात हुसैन असगर जैदी ने 3 लाख व 5.10 लाख रुपये का बैंक से लोन लिया। इसी तरह सोनू बाजपेयी ने 8.10 लाख, सुनीता देवी ने 9.30 और 8.10 लाख और निधि रस्तोगी ने 11.50 लाख का लोन लिया। एक-दो किस्तें जमा की फिर खाते का संचालन बंद कर दिया। इसके पश्चात एकाएक सभी खाते बंद करा दिए। संबंधित खाता धारकों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो नंबर बंद मिले। जाँच पर पते जाली मिले।