लखनऊ 20 दिसम्बर 2022: बख्शी का तालाब में चंद्रिका देवी मार्ग पर सोमवार प्रातः कोहरे के कारण स्कूल वैन और मोटर साईकिल में आमने-सामने भिडंत हो गई। अच्छाई यह रही कि वैन में उपस्थित किसी भी बच्चे को चोट नहीं लगी। वहीं, हेलमेट पहने होने की वजह से मोटर साईकिल चालक भी सुरक्षित बच गया।
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अभय प्रताप सिंह के अनुसार,घटना पशुपालन विभाग के राजकीय ओधोगिक प्रशिक्षण केंद्र के निकट प्रातः लगभग 8.30 बजे हुई। वैन में ब्राइटलैंड स्कूल के 6 बच्चे उपस्थित थे, एवं मोटर साईकिल प्रदीप कुमार चला रहे थे। घटना के पश्चात ड्राईवर वैन छोड़कर भाग गया। वैन रुदही के रहने वाले स्व. संजय कुमार के नाम पर थी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को सीज कर दिया है।
जानकारी मिलने पर स्कूल प्रबंधन ने दूसरी गाड़ी उपलब्ध कराकर बच्चों को स्कूल भिजवाया। प्रतापगढ़ के मानापुर कटरा के रहने वाले प्रदीप के अनुसार, चंद्रिका देवी रोड पर मुड़कर टैंपो स्टैंड के आगे निकले थे।यहां कोहरे के कारण कुछ दिखाई नही दे रहा था। वैन से कब भिडंत हुई, मालूम ही नहीं चला।