लखनऊ 3 जनवरी 2023: बलरामपुर हास्पिटल में शीघ्र ही एक और न्यूरो सर्जन की नियुक्ति की जायेगी। इसकी वजह से यहां न्यूरो सर्जरी विभाग पूरी क्षमता से संचालित किया जा सकेगा। इसके पश्चात न्यूरो के गंभीर मरीजों को सर्जरी हेतु ट्रॉमा या लोहिया संस्थान जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हास्पिटल प्रशासन के अनुसार, नए न्यूरो सर्जन की नियुक्ति की कार्यवाही एक से डेढ़ सप्ताह में पूर्ण हो जाएगी। इसके अतिरिक्त अनेक विभागों में 7 स्पेस्लिस्ट डाक्टरों की भी नियुक्ति की जायेगी।
राजधानी में बलरामपुर के अतिरिक्त किसी भी सरकारी हास्पिटल में न्यूरो सर्जन नियुक्त नहीं है। बलरामपुर में मात्र 1 न्यूरो सर्जन की नियुक्ति है। इसकी वजह से न्यूरो सर्जरी विभाग पूर्ण क्षमता से संचालित नही हो पा रहा था। इसके मददेनजर हास्पिटल प्रशासन बहुत वक़्त से 1 अतिरिक्त न्यूरो सर्जन की मांग कर रहा था। अब नेशनल हेल्थ मिशन के द्वारा यहां दूसरे न्यूरो सर्जन की नियुक्ति की जा रही है। सीएमएस डॉ.जीपी गुप्ता ने कहा कि, दो न्यूरो सर्जन होने से सिर की बीमारी से संबंधित सर्जरी हेतु मरीजों को रुकना नहीं पड़ेगा। अभी सिर की बीमारी वाले 5-6 मरीज प्रतिदिन इमरजेंसी में भर्ती किये जा रहे हैं। उधर, हास्पिटल में स्पेस्लिस्टों की कमी न हो इसके लिए इमरजेंसी चिकित्सा अधिकारी, औषधि समेत अन्य विभागों में 7 नए डॉक्टर नियुक्त होंगे।