Lucknow Samachar 11 अप्रैल 2023: तेज रफ्तार मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली ने लखनऊ के दुबग्गा जेहटा रोड स्थित सैथा गांव की मोड़ के निकट मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट लगनेसे मोटर साईकिल सवार अभिषेक उर्फ जमुना की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
जबकि इलाज के दौरान हनुमान लोधी की ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी। एवं गंभीर रूप से घायल तीसरे साथी सतीश लोधी का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। ड्राइवर घटना के पश्चात ट्रैक्टर लेकर घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस को लोगों ने घटना की जानकारी दी।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के अनुसार, धनसीन खेड़ा गांव के रहने वाले अभिषेक उर्फ जमुना लोधी चचरे भाई सतीश व अपने मित्र हनुमान लोधी के साथ थे। रविवार रात मजदूरी खत्म होने के पश्चात तीनों लोग शराब के नशे में एक ही मोटर साईकिल पर सवार होकर धनसीन खेड़ा घर वापस जा रहे थे।
तभी जेहटा रोड स्थित सैथा मोड़ के निकट पहुँचते ही मोटर साईकिल सवार युवकों को उसी समय तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी।
अवैध खनन का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने किया हंगामा
ग्रामीण 2 लोगों की मृत्यु से उग्र हो गए। रोड पर उन लोगों ने हंगामा प्रारंभ कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि, देर रात अवैध खनन प्रारंभ होता है। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है।
यह सब धंधा पुलिस की मिली भगत से चल रहा है। फिलहाल हंगामा कर रहें ग्रामीणों को पुलिस ने शांत कराया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है।
बच सकती थी जान अगर पहना होता हेलमेट
जाँच में पता चला कि, बाइक चला रहें अभिषेक ने हेलमेट नहीं पहना था। घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। अगर उसने हेलमेट पहन रखा होता तो उसकी जान बच सकती थी।
अभिषेक उर्फ जमुना के परिवार में पिता राम सागर मां, भाई गंगा, चंद्रिका, महेश हैं। एवं हनुमान के परिवार में पत्नी मोहिनी बेटा मिथुन, सुदामा है।