लखनऊ 26 दिसम्बर 2022: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स{ एसटीएफ} ने नशीली दवाओं के गैंग को पकड़ा है। गैंग के 4 सदस्य हिरासत में लिए गए हैं। गैंग राजधानी लखनऊ और आस-पास के जनपदों से दवाएं खरीद कर विदेशों में सप्लाई करता था। इनका भुगतान बिटकॉइन में किया जाता था।
नशीली दवाएं सप्लाई करने वालों को विदेशों से निर्देश मिलता था। इस प्रकार की दवाओं के निर्देश प्राप्त होते, जो विदेशों में प्रतिबंधित होतीं हैं। दवाओं की बातचीत डार्क वेब पर की जाती। इनका भुगतान बिटकॉइन में होता था। इस गैंग की सूचना एसटीएफ को प्राप्त हो रही थी। सटीक सूचना के पश्चात एसटीएफ ने जाल फैलाकर 4 को हिरासत में ले लिया लेकिन एक व्यक्ति भाग गया।
एसटीएफ ने लखनऊ के मदेयगंज क्षेत्र से बस्ती के रहने वाले फैजान खान, तौफीक उर्फ सुफियान, अशरफ खान और सार्थक वर्मा को हिरासत में ले लिया। इस गिरोह का पांचवा सदस्य सुमित शर्मा भाग गया।
जाँच में पता चला कि नशीली दवाओं के व्यापारी, खरीदने वालों से डार्क वेब के द्वारा जुड़ते थे। दवाएं कुरियर से सप्लाई की जाती थीं। इनका भुगतान बिटकॉइन द्वारा होता था।