विकास नगर में अचानक धंसी सड़क, 25 फीट गहरा बना गड्ढा

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 28 नवम्बर 2022: राजधानी लखनऊ की खूबसूरत सड़कों की दयनीय स्थिति से सम्बंधित फोटो निरन्तर सामने आती रहती हैं। कभी वर्षों से गड्ढ़ों में परिवर्तित हुई सड़कों पर प्रतिदिन एक्सीडेंट होते  हैं तो कभी नयी सड़क कुछ दिन में ही जमीन के अंदर घुस जाती है। इसी से सम्बंधित एक प्रकरण लखनऊ के पॉश इलाके कहे जाने वाले विकास नगर से भी आया है। जहां सोमवार काे सुबह लगभग नौ बजे सड़क का एक बड़ा भाग जमीन में घुस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के अनुसार,दुर्घटना में किसी भी प्रकार के जान माल की हानि नहीं हुई है। बैरिकेडिंग लगा यातायात  रोक दिया गया है।

पूरा मामला लखनऊ के विकास नगर में पावर हाउस की तरफ जाने वाली सड़क शंकर जी मंदिर के निकट है। जहां सोमवार की सुबह लगभग  नौ बजे रोड एकाएक 25 फीट नीचे धंस गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बताया कि इस दौरान सड़क पर यातायात कम था, जिस वजह से किसी को जान माल की हानि नहीं हुई है।

पुलिस ने बताया कि राहत कार्य हेतु सम्बन्धित टीम को अवगत करा दिया गया  है। इसकेअतिरिक्त पुलिस ने सड़क के पास  बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को रोक दिया है। हालांकि इससे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग लंबे रास्ते  से जाने को मजबूर हैं।