पेट्रोल पंप दिलाने हेतु 60 लाख रुपये ठगने वाला 7 वर्ष पश्चात पकड़ में आया।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 4 जनवरी 2023: पेट्रोल पंप दिलाने  हेतु 60 लाख रुपये ठगने वाले बिल्डर मुकेश सक्सेना को 7 वर्ष पश्चात पुलिस ने रविवार को देहरादून से हिरासत में ले लिया। गोमतीनगर के विशालखंड में रहने वाली अनीता सिंह ने जुलाई 2018 में हजरतगंज थाने में मुकदमा लिखवाया था।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के अनुसार, अनीता का कहना था कि ठाकुरगंज के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहने वाले विपिन गुप्ता एवं इंदिरानगर के ज्योतिकुंज अपार्टमेंट में रहने वाले मुकेश सक्सेना ने 60 लाख की ठगी की है।

2015 में भेंट के समय मुकेश ने स्वयं को इंडियन ऑयल का अधिकृत कंसलटेंट कहा था। उसकी ब्ल्यू लैंड इंफ्रा डवलपर्स एंड कंसलटेंट्स नामक कंपनी भी थी। मुकेश ने भरोसा दिया था कि वह पेट्रोल पंप का एग्रीमेंट कराता है। जिस पर अनीता ने एक पेट्रोल पंप दिलाने हेतु   अनुरोध किया।

कुछ दिन पश्चात मुकेश ने मधुरिमा रेस्टोरेंट के निकट पंप का एग्रीमेंट कराने की बात कही,एवं 1.75 करोड़ मांगे। अनीता ने अनेक किस्तों में 60 लाख रुपये दिए थे। इसके पश्चात मुकेश का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। लाचार होकर अमानत में खयानत और धोखाधड़ी का  मुकदमा लिखवाया। जाँच के वक़्त फर्जी अभिलेख बनाने की धारा में वृद्धि की गयी।

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश मिश्रा के अनुसार, मुकेश सक्सेना लखनऊ से भागकर उत्तराखंड के देहरादून में रहने लगा था। उसके उपर 15 हजार रूपये का पुरस्कार भी घोषित था। सर्विलांस सेल ने उसकी लोकेशन की जानकारी की। जिस पर क्राइम ब्रांच व हजरतगंज पुलिस की मिलीजुली टीम ने आरोपी को शांतिनगर कॉलोनी में उसके घर से हिरासत में ले लिया।