मदरसा शिक्षा परिषद की 2023 की अवकाश सारिणी के वार्षिक अवकाश में 7 दिन की कमी कर दी गयी

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 28 दिसम्बर 2022: सोमवार को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष एवं नदवा प्रमुख मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी ने मदरसों में ईद व रमजान के अवकाश में की गयी कमी के संबंध में मदरसा बोर्ड के सदस्य से नाखुशी व्यक्त की है। उनसे मिलने गये मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली से अवकाश के संबंध में नाखुशी व्यक्त की है। 

मदरसा बोर्ड की वर्ष 2023 की अवकाश सारिणी में वार्षिक अवकाश 43 के बजाय इस बार 36 कर दिया गया है। एवं शीतकालीन अवकाश 11 की जगह 10 कर दिया गया है। मदरसों में वार्षिक अवकाश रमजान और ईद उल फित्र  हेतु दिया जाता है। वार्षिक अवकाश में 7 दिन और शीतकालीन अवकाश में 1 दिन की  कमी किये जाने के संबंध में मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी ने मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली से अपनी नाखुशी व्यक्त की। मदरसा बोर्ड के सदस्य उनसे भेंट करने नदवा गये थे। 

मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली ने कहा कि, भेंट के समय गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के संबन्ध में भी  वार्ता की गयी। उन्होंने कहा कि, मौलाना राबे हसनी नदवी को भरोसा दिया गया कि गैर मान्यता प्रप्त मदरसों को बंद करने का सरकार का कोई विचार नही है। उन्होंने कहा कि, वार्षिक अवकाश हेतु मौलाना राबे को भरोसा दिया गया कि इस प्रकरण को मदरसा बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि ,मौलाना ने भेंट के समय सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर नदवा के मीडिया विभाग के प्रमुख मौलाना मोहम्मद खालिद नदवी गाजीपुरी भी उपस्थित थे।