लखनऊ 19 दिसम्बर 2022: लखनऊ में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाला यह समाचार केजीएमयू का है। अक्टूबर महीने में केजीएमयू में भर्ती अपने बच्चे की जिंदगी बचाने हेतु दौड़ भाग कर रहे एक पिता को खून उपलब्ध कराने का भरोसा देकर एक दलाल ने 25 हजार रुपये ठगलिए। मौके पर खून उपलब्ध ना होने के कारण बच्चे की मृत्यु हो गई।
22 अक्टूबर को हॉस्पिटल में भर्ती बच्चे हेतु खून की तलाश कर रहे पिता ने दलाल को 20 हजार कैश और पांच हजार रुपये गूगल-पे के द्वारा दिया। दलाल आधे घंटे में खून उपलब्ध कराने की बात बताकर वहां से चला गया। बच्चे का पिता खून हेतु उसका इंतजार करता रहा। काफी समय पश्चात भी जब वह नहीं आया तो परेशान पिता ने उसको ढूँढ़ना शुरू किया। परन्तु दलाल का कोई पता नही चला, इधर रुपये भी समाप्त हो गये थे।
असहाय पिता पुत्र हेतु खून उपलब्ध नहीं कर सका और बच्चे की मृत्यु हो गई। वह अपने पुत्र की लाश लेकर बहराइच चला गया। वहां अंतिम संस्कार करने के दो माह पश्चात वह लखनऊ आया और दलाल के विरुद्ध केस दर्ज कराया। चौकी इन्चार्जे प्रशांत मिश्र के अनुसार, गूगल- पे से जिस खाते पर रुपये डाले गये हैं, उसका विवरण निकलवा कर आरोपित को पकड़ा जायेगा।
बहराइच के रुपईडीहा गवरखा निवासी माल्हेराम (25) के अनुसार, उनके पुत्र का केजीएमयू में उपचार चल रहा था। बीते 22अक्टूबर को डॉक्टरों ने खून चढ़ाने को कहा। अस्पताल में मुनीर हुसैन नाम का व्यक्ति मिला। उसने 25 हजार में खून उपलब्ध कराने की बात कही थी।