लखनऊ 22 नवम्बर 2022: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में आधा दर्जन के करीब आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, जिसमें कई मंडलों के आयुक्त बदले गए हैं। अलीगढ़ मंडल के आयुक्त रहे गौरव दयाल को अयोध्या मंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
बीते सोमवार को जिन 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें आईएएस अफसर नवदीप रिणवा को अलीगढ़ मंडल का आयुक्त बनाया गया है। नवदीप रिणवा वर्तमान समय में अयोध्या के आयुक्त थे। उनकी जगह गौरव दयाल को अयोध्या मंडल का आयुक्त बनाया गया है। वहीं, योगेश्वर राम मिश्र को बस्ती मंडल का आयुक्त बनाया गया है। डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. को विध्यांचल मंडल के प्रभारी आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह आईएएस अफसर जगदीश को यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। अभी तक जगदीश यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन में अपर प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं, अखंड प्रताप सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें गृह विभाग का विशेष सचिव के पद पर तैनात किया गया है। मौजूदा समय में अखण्ड प्रताप विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा यूपी शासन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।