Lucknow Samachar 13 मार्च 2023: ग्रीन हाइड्रोजन कॉरिडोर स्थापित करने का एक प्रस्ताव यूपी को मिला है। यूपी सरकार को 16 हजार करोड़ रुपये से अधिक (दो बिलियन अमेरिकी डॉलर) निवेश का यह प्रस्ताव यूके की एचएलसी लाइफ केयर टेक्नालोजी ने दिया है।
इसमें 5 सौ करोड़ रुपये का निवेश पहले चरण में प्रस्तावित है। 18 सौ लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार इस पर अमल करने से मिल सकेगा। निवेशक को सहयोग हेतु शासन ने इन्वेस्ट यूपी के सीईओ को निर्देशित किया है। इकाई स्थापना के विकल्प पर कंपनी दूसरे प्रदेशों में भी विचार कर रही है
केंद्र सरकार की ग्रीन हाइड्रोजन के प्रोत्साहन से सम्बंधित योजना एवं भविष्य में स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती मांग को देखते हुए यूपी में पवन व सौर ऊर्जा आधारित 15 सौ मेगावाट का पॉवर प्लांट व 3 सौ मेगावाट का इलेक्ट्रोलाइजर लगाने का प्रस्ताव इंग्लैंड की कंपनी ने दिया है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि, प्रस्ताव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि, कंपनी ने 2 साल में प्रोजेक्ट के पहले चरण को चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए अतिशीघ्र जमीन की जरूरत है। जमीन बुंदेलखंड में मिले तो प्राथमिकता दी जाएगी।
कंपनी 10 साल में चरणबद्ध योजनाओं द्वारा 16 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। अभी 5 सौ करोड़ रुपये निवेश की योजना है। इसके लिए 25 सौ एकड़ जमीन की ऐसे स्थान पर की मांग की गई है, जहां पानी की भी उपलब्धता हो।
ये भी पढ़े
Lucknow Samachar: कैब लूटकर ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या, सबूतों के आधार पर लॉ स्टूडेंट मित्र सहित गिरफ्तार।