लखनऊ 09 फरवरी 2023: डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविधालय (एकेटीयू) के कुलपति पद के कार्य से अवमुक्त किये गये कुलपति प्रो.पीके मिश्रा ने मंगलवार को कुलपति पद से इस्तीफा दे दिया है। जिसे राज्यपाल आनंदी बेन ने स्वीकार कर लिया है।
पीके मिश्रा ने स्वयं पुष्टि करते हुए कहा कि, मैंने व्यक्तिगत कारणों से राज्यपाल को अपना त्यागपत्र भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इस 1 वर्ष 20 दिन में जिन लोगों ने मेरी मदद की है, उन सभी को धन्यवाद देना चाहूँगा। मैंने जो कार्य किया वह सच्चाई एवं निष्ठा से किया, मैंने कभी पद का दुरूपयोग नहीं किया।
गलत कार्य एवं अनियमितता की शिकायत
आईइटी के पूर्व डायरेक्टर प्रो. विनीत कंसल व एकेटीयू के पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुराग त्रिपाठी ने विश्वविधालय में किये गये गलत कार्यों एवं अनियमितता की शिकायत कुछ दिन पहले राज्यपाल से की थी।
जिसकी प्राथमिक जांच हेतु राज्यपाल ने उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की एक जांच कमेटी बनायी थी। आरोप है कि प्रो. मिश्रा एवं रजिस्ट्रार ने जाँच समिति को न तो अभिलेख उपलब्ध कराए एवं न ही सहयोग किया।
इस क्रम में 4 फरवरी को राज्यपाल ने उन्हें गंभीर वित्तीय अनियमितता, कार्य परिषद की बैठक कोरम के अभाव में कराए जाने आदि के कारण कार्य से अलग कर शिकायतों की जांच कराने का फैसला लेते हुए प्रो. मिश्रा को डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविधालय से संबद्ध कर दिया था।
एकेटीयू के कुलपति का कार्यभार लखनऊ विश्वविधालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को सौपा गया था। जिसके 3 दिन पश्चात आज ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं प्रारंभिक जांच में उन के ऊपर लगे आरोपों को प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया था।