लखनऊ 23 नवम्बर 2022: लखनऊ में निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट फाइनल कर दी गयी गई है। अगर किसी को अपने नामों की जाँच करनी है तो 23.11.22 से कर सकता है। जिला प्रशासन ने इसकी सुविधा प्रत्येक वोटर को दी है। मतदाता सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अगर किसी को कोई गलती नजर आती है तो वह इसकी हार्ड कॉपी जोन या पंचालय कार्यालय में देख सकता है।इसके पश्चात रजिस्ट्री अधिकारी के यहां इसकी शिकायत दर्ज करा सकता है।
जिला प्रशासन की वेबसाइट https://lucknow.nic.in/ पर निकाय चुनाव की सूची देखी जा सकती है।
इसमें मतदाता वार्डवार अपलोड की गई सूची में 23.11.22 से अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकेंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगरीय निकाय निर्वाचन हिमांशु कुमार गुप्ता का कहना है कि सूची अपलोड होने के बाद जोनल कार्यालय में इसकी हार्ड कॉपी भी रखवा दी गई है।इ सके पश्चात अगर किसी को कोई परेशानी होती है तो वह इसके लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से संपर्क कर सकता है।
सुधार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किया जायेगा।
अधिकारियों का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से वेबसाइट खुलते ही गलतीयों में सुधार किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने फाइनल मतदाता सूची दाखिल होने के बाद की आपत्तियों पर भी विचार करने के निर्देश जिला निर्वाचन के अधिकारियों को दिए गये हैं।