लखनऊ 22 नवम्बर 2022: लखनऊ में जालसाजों ने एक व्यक्ति के नाम का जाली आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर 26 लाख 50 हजार रुपये का लोन ले लिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित व्यक्ति स्वयं लोन कराने बैंक पहुंचा। पीड़ित ने इसकी तहरीर विभूतिखंड थाने में दी व निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले पति-पत्नी पर मुकदमा दर्ज कराया है।
ये मामला कैंट रोड का है। शिव प्रसाद वर्मा ने बताया कि 10 अक्टूबर को उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से लोन के लिए आवेदन किया था। इस दौरान उन्हें पता चला कि उन्होंने एक निजी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया है। जिसकी किस्तें भी जमा नहीं हुई हैं। ये पता चलने पर शिव प्रसाद के पैरों से जमीन खिसक गई। वास्तव में वह पहली बार लोन ले रहे थे और उन्होंने कही और से लोन लिया ही नहीं था।
जांच के दौरान पता चला कि छह साल पहले उनके नाम का जाली आधार कार्ड और पैन कार्ड लगाकर 26 लाख 50 हजार रुपये का लोन लिया गया है। आवेदन पत्र में उनकी फोटो भी लगी हुई थी। वहीं पता की जगह पर वास्तु खंड, गोमती नगर दर्ज था। साथ ही ये भी खुलासा हुआ कि जालसाजों ने जो संपत्ति गिरवी रखी थी उसका भी कुछ अता- पता नहीं है।
इसके बाद शिव प्रसाद ने निजी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले दो कर्मचारियों के खिलाफ विभूतिखंड थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।