Lucknow Samachar 12 मार्च 2023: लोहिया पार्क में खराब सफाई व्यवस्था पर लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी ने 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। वह औचक निरीक्षण करने लोहिया पार्क गये थे।
उपाध्यक्ष ने इस दौरान पार्क में कूड़ा बिखरा मिलने पर सम्बंधित अफसरों व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए सुपरवाइजर सहित 5 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। सहायक उद्यान अधिकारी मोहम्मद इमरान को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी है।
पार्क की सफाई व्यवस्था को 3 दिन में सुधारने के दिए निर्देश
स्मारक समिति के प्रबंधक (प्रशासन) डॉक्टर आशीष कुमार के अनुसार, प्रातः 6 बजे लोहिया पार्क का वीसी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में कुछ जगहों पर गंदगी का ढेर लगा मिला एवं जगह-जगह पॉलिथीन एवं पानी की खाली बोतलें बिखरी मिलीं। जिससे ऐसा लग रहा था कि, पार्क में काफी दिनों से सफाई नहीं हुई है ।
वीसी ने चेतावनी देते हुए अफसरों को निर्देश दिए कि, पार्क की सफाई व्यवस्था को 3 दिन के भीतर सुधार कर लिया जाए। उपाध्यक्ष के आदेश पर स्पेशल सेल में कार्यरत सुपरवाइजर शशिकांत गुप्ता, मेट विजय बहादुर पटेल, सफाई कर्मचारी चम्पा देवी, सफाई कर्मचारी राज किशोर हेला एवं सफाई कर्मचारी राजकुमार कनौजिया को सस्पेंड किया गया है। इसके अलावा सहायक उद्यान अधिकारी मोहम्मद इमरान को प्रतिकूल प्रवृष्टि दी है।
कानपुर रोड योजना स्थित जोनल पार्क का भी किया निरीक्षण
कानपुर रोड योजना स्थित जोनल पार्क का भी लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी डॉक्टर इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पार्क की साफ-सफाई के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश अफसरों को दिए।
उपाध्यक्ष ने सहायक अभियंता अजय गोयल को निर्देश दिए कि, टेंडर कराकर पार्किंग का संचालन कराया जाए। जिस एजेंसी को फूड कोर्ट के संचालन का ठेका मिला है, उससे समन्वय स्थापित करके अगले माह से फूड कोर्ट शुरू करा दिया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देशित किया कि, पूरे पार्क का सर्वे करा लिया जाए तथा जहां-जहां पत्थर टूटे/उखड़े हैं, उनकी मरम्मत करा ली जाए।
2 thoughts on “एलडीए वीसी ने ख़राब सफाई व्यवस्था पर 5 कर्मचारियों को किया निलंबित, सहायक उद्यान अधिकारी को दी प्रतिकूल प्रवृष्टि”
Comments are closed.