गिरफ़्तारी का भय दिखाकर युवती से ठगे 99 हजार रूपये

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 05 फरवरी 2023: लखनऊ के एक युवक ने एक युवती को नशीले पदार्थ खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी देते हुए 99 हजार रूपये ठग लिए। ये ठग युवक खुद को पुलिस कर्मी बताता था। 

युवती ने ठग की निरंतर बढ़ती मांग के मद्देनजर रूपये देने से इनकार करते हुए ठग के विरुद्ध कृष्णा नगर थाने में ठग के विरुद्ध तहरीर देकर रिपोर्ट लिखवायी है। पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। 

2 बार में 99 हजार रूपये अपने खाते में कराए ट्रांसफर

कृष्णानगर सेक्टर- डी एलडीए कॉलोनी की निवासी ममता केसवानी के अनुसार, बुधवार को उनकी पुत्री के मोबाइल पर एक अपरिचित नंबर से कॉल आयी ठग ने स्वयं को पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि, नशीले पदार्थ की आपूर्ति में आपकी आईडी कार्ड का उपयोग हुआ है। इस संबंध में FIR दर्ज की जा रही है। शीघ्र ही थाने पहुंचे नहीं तो पुलिस घर पहुंचकर तुमको हिरासत में ले लेगी। यह सुनकर पुत्री भयभीत हो गयी।

इसके पश्चात मुकदमा रफा-दफा करने के लिए पैसे की मांग करने लगा एवं पुत्री से 2 बार में 99 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवाये।  इंस्पेक्टर कृष्णानगर विक्रम सिंह के अनुसार, तहरीर पर केस लिख लिया गया है। साइबर टीम की सहायता से फोन करने वाले के बारे में सूचना प्राप्त की जा रही है।

ये भी पढ़े

शादी का झासा देकर ठगी कर आभूषण लेकर फरार हो रही दुल्हन को पकड़ा, जेल भेजा

 

प्रो.विनय के विरुद्ध जाँच कमेटी गठित, उच्च न्यायालय के सेवानिर्वित्त न्यायाधीश के नेतृत्व में कमिटी करेगी जाँच