वीजा अप्लीकेशन सेंटर का शुभारंभ, अब नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली के चक्कर

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 05 फरवरी 2023:  4 फरवरी से आलमबाग बस अड्डा स्थित कांप्लेक्स में वीजा आवेदन की सुविधा प्रारंभ हो गई है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वीजा अप्लीकेशन सेंटर का शुभारंभ किया। विदेश में पढाई करने वाले छात्रों के लिए यह खुशखबरी प्रकाश में आयी है। अब उच्च शिक्षा और नौकरी के लिए विदेश जाने वाले लोगों को अब वीजा आवेदन के लिए दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 

यह कंपनी संचालित करती है वीजा आवेदन के सेंटर

अभी वीजा आवेदन हेतु अनेकों बार लोगों को दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे लोगों को परेशानी तो होती ही है, उनको किराए व अन्य खर्च का भार भी वहन करना पड़ता है। जानकारों के अनुसार, वीजा आवेदन की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु वीएफएस ग्लोबल अकादमी ने लखनऊ में वीजा आवेदन सेंटर स्थापित किया है। देश के अनेक शहरों में यह कंपनी वीजा आवेदन के सेंटर संचालित करती है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की गई थी वीजा केंद्र खुलवाने की मांग 

 गोमती नगर जनकल्याण महासमिति ने लखनऊ में वीजा केंद्र खुलवाने की मांग रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से की थी। महासमिति के महासचिव डा. राघवेंद्र शुक्ल ने कहा कि, वीजा केंद्र के द्वारा विदेश में शिक्षा एवं नौकरी के लिए जाने वाले बच्चों एवं उनके परिवारों के वृद्ध माता-पिता को सुविधा प्राप्त होगी। वीजा अप्लीकेशन सेंटर में आवेदन के पश्चात आवेदक इसी सेंटर से अपने वीजा की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

ये भी पढ़े

शादी का झासा देकर ठगी कर आभूषण लेकर फरार हो रही दुल्हन को पकड़ा, जेल भेजा

 

बोर्ड परीक्षा संवेदनशील केंद्र केन्‍द्रों पर STF की होगी तैनाती।

 

अंतररास्ट्रीय क्रिकेटर रविकांत से यजदान बिल्डर ने ठगे 71 लाख, पुलिस ने लिखा मुकदमा