लखनऊ 05 फरवरी 2023: शनिवार को प्रदेश सरकार एवं लखनऊ फिल्म टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड में एमओयू हुआ। कंपनी के निदेशक नितिन मिश्रा ने प्रोजेक्ट के लिए इन्वेस्ट यूपी के अपर कार्यकारी अधिकारी संग इंटेंट का एमओयू किया। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रोजेक्ट हेतु एमओयू हस्ताक्षरित किया जाएगा।
फिल्मों की शूटिंग हेतु उचित स्थान एवं सेट लखनऊ में ही उपलब्ध करने हेतु प्राईवेट निवेश से लखनऊ का पहला फिल्म स्टूडियो कुर्सी देवा रोड पर स्थापित किया जायेगा। 27 एकड़ में फिल्म स्टूडियो बनाने में कंपनी करीब 96 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। एंड्रा वैली को इंदिरा नहर के किनारे 2 वर्ष में बनाया जायेगा।
सचिव फिल्म बंधू शिशिर एवं निदेशक सूचना को कंपनी के डायरेक्टर ने भेंट कर बताया कि, अलग -अलग लोकेशन का सेट एक ही स्थान पर फिल्म निर्माण हेतु उपलब्ध होगा, इसके भीतर बंगला के सेट, रेलवे स्टेशन, हास्पिटल,जेल, बस अड्डा , मार्केट के सेट उपलब्ध होंगे। बाहरी लोकेशन को दर्शाने हेतु आवश्यक फ्लोर का भी निर्माण किया जायेगा।
सूचना निदेशक के अनुसार, कंपनी की हर तरह की मदद हेतु फिल्म बंधुओं की ओर से उन्होंने भरोसा भी दिया है। यूपी की प्रतिभा को भी फिल्म स्टूडियो बनने से अवसर मिलेगा ।
2 वर्ष में बनकर होगा तैयार
डायरेक्टर नितिन मिश्रा के अनुसार, इस स्टूडियो के बनकर तैयार होने में लगभग 2 वर्ष का समय व्यतीत होगा। शूटिंग क्रू एवं कलाकारों को ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाएगी। एवं यहां पर क्रोमा सेट की सुविधा सीरियल, वेब सीरिज व फिल्मों की शूटिंग हेतु उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़े
वीजा अप्लीकेशन सेंटर का शुभारंभ, अब नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली के चक्कर
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 ठग पकडे गये, ठगों के पास से मिले महत्वपूर्ण अभिलेख