लखनऊ 13 फरवरी 2023: फिनलैंड की कंपनी क्लीन टेक लखनऊ समेत राज्य के प्रमुख शहरों में कचरा प्रबंधन का कार्य संभालेगी। कंपनी कचरा प्लांट हेतु लखनऊ में नया प्लांट भी लगा सकती है, एवं राज्य में लगभग 20 लाख मिलियन डालर का निवेश कूड़ा प्रबंधन पर करेगी।
शनिवार सायंकाल सरकार व कंपनी के मध्य एमओयू हुआ है। नगर में झाड़ू नगर निगम द्वारा लगवायी जाएगी,कंपनी पहले कंपनियों के समान केवल डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं प्लांट पर उसके निस्तारण का कार्य करेगी।
यह जिम्मेदारी सम्हालने वाली होगी यह तीसरी कंपनी
शनिवार को फिनलैंड की कंपनी क्लीन टेक के दल ने शिवरी प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट पर नगर आयुक्त के साथ बैठक भी की थी। जिसमे कचरा प्रबंधन योजना एवं प्लांट के संबंध में जानकारी दी गयी थी एवं प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविन्द शर्मा व नगर विकास विभाग के प्रमुख अफसरों के साथ भी कंपनी के सीइओ की शनिवार सायं वार्ता हुई थी।
इसके पश्चात प्रजेंटेशन कंपनी की तरफ से दिया गया था, जिसमे लखनऊ समेत राज्य के अन्य शहरों में कचरा प्रबंधन के कार्य के संबंध में अपनी कार्य योजना के बारे में कंपनी ने अवगत कराया।
जिसमे पहले की तरह शहरों में नगर निगम ही झाड़ू लगवाएगा एवं कंपनी केवल डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं प्लांट पर उसको निस्तारित किये जाने का कार्य करेगी।
जिसके पश्चात प्रदेश सरकार के साथ कंपनी ने एमओयू हस्ताक्षरित किया। इससे स्पष्ट हो गया कि शहर में कूड़ा प्रबंधन का कार्य अब यही कंपनी करेगी।
क्लीन टेक कंपनी लगा सकती है नया प्लांट
फिनलैंड की कंपनी क्लीन टेक कूड़ा निस्तारण हेतु नया प्लांट स्थापित कर सकती है, क्योकि अभी शिवरी प्लांट पर इतना कूड़ा एकत्र है कि उसको निस्तारित किये जाने में ही1 वर्ष से ज्यादा का वक्त व्यतीत हो सकता है। इसके अतिरिक्त वहां पर जो मशीनें हैं वे पुरानी हो चुकी हैं।
इस बारे में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि,यदि कंपनी नया प्लांट स्थापित करेगी तो उसके लिए जमीन उपलब्ध करायी जाएगी,कंपनी जो प्रस्ताव देगी उस पर शासन के निर्देश के अंतर्गत विचार किया जाएगा।भारत में फिनलैंड की कंपनी का कार्य एवीएस ग्रुप संभालता है।
शिवरी प्लांट पर एकत्र है 18 लाख मीट्रिक टन कूड़ा
शिवरी प्लांट पर 18 लाख मीट्रिक टन कूड़े का पहाड़ एकत्र हो गया है। इसे खत्म करने हेतु शासन को लगभग 96 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वर्ष 2007 में कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के संबंध में जेएनएयूआरएम योजना कचरा प्रबंधन योजना शहर हेतु स्वीकृत की गयी थी, एवं 2012 में प्लांट तैयार कर चालू किया गया था।
सबसे पहले कचरा प्रबंधन का कार्य शहर की ही कंपनी ज्योति इनवायरोटेक को दिया गया था। इसका कार्य उचित न होने पर वर्ष 2017 में यह जिमेदारी चीनी कंपनी ईकोग्रीन एनर्जी को सौपी गई।
इसने भी 2 वर्ष तो उचित कार्य किया, परन्तु उसके पश्चात अनियमिता बरतने लगी। ईकोग्रीन की इसी अनियमितता के मद्देनजर अब नई कंपनी को शहर के कचरा प्रबंधन का कार्य सौपा जा रहा है।
नई कंपनी को सौपी जाएगी कार्य की जिम्मेदारी
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के अनुसार, फिनलैंड की कंपनी क्लीन टेक ने कचरा प्रबंधन में निवेश हेतु प्रदेश सरकार के साथ एमओयू किया है। इसलिए अब यह निर्धारित हो गया कि, यही कंपनी कचरा प्रबंधन का कार्य करेगी।
सरकार की तरफ से आदेश प्राप्त होते ही नई कंपनी को कार्य की जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी। वह पुराने प्लांट पर ही कार्य करेगी या नया प्लांट स्थापित करेगी यह अभी निर्धारित नहीं हुआ है।
ये भी पढ़े
स्वास्थ्य सेवाएं एक नेटवर्क पर आने को तैयार, ‘केयर’ के नाम से यह नेटवर्क तैयार।
शनिवार दोपहर ATS ने अपार्टमेंट में डाला छापा, अवैध रूप से संचालित टेलीफोन एक्सचेंज से संबंधित वस्तुएं मिलीं।
1 thought on “फिनलैंड की कंपनी क्लीन टेक करेगी कचरा प्रबंधन का कार्य, सरकार व कंपनी के मध्य हुआ एमओयू”
Comments are closed.