गोमतीनगर के एल्डिको कूड़ा घर ट्रान्सफर स्टेशन में लगी आग, नगर निगम की जलीं 30 गाड़ियाँ, अग्निशमन के 6 वाहनों ने 2 घंटे में आग को किया नियंत्रित

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 24 फरवरी 2023: गुरुवार शाम 7 बजे के लगभग लखनऊ के गोमतीनगर के एल्डिको कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन में भयानक आग लग गई। कबाड़ में खड़ीं लगभग 30 गाड़ियां आग लगने से जल गईं। 

अग्निशमन की 6 गाड़ियां जानकारी मिलने के पश्चात घटना स्थल पर गयीं। नगर निगम के अधिकारी के अनुसार, आग को 2 घंटे में नियंत्रित कर लिया गया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि, आग नशे में धुत लोगों द्वारा लगाई गई है।

सूत्रों के अनुसार, नगर निगम के लोग ही आग लगने के लिए उत्तरदायी हैं। क्योंकि उसी स्थान पर दोपहर में आग लगी थी  तब उस वक़्त आग को ठीक से बुझाया क्यों नहीं गया, आग भीतर सुलगती रही एवं शाम को एक बड़ी दुर्घटना में परिवर्तित हो गयी।

अब इस बात की जाँच की जा रही है कि, जो लोग उस समय घटना स्थल पर उपस्थित थे, उन्होंने अपना काम का ठीक ढंग से निर्वहन क्यों नहीं किया। घटनास्थल पर पुलिस एवं नगर निगम की टीम भी उपस्थित थीं।

हो सकती थी काफी क्षति

नगर निगम को काफी क्षति हो सकती थी। घटना के दौरान, अगर आग नगर निगम कार्यालय तक पहुंच जाती तो वहां खड़े छोटे-बड़े लगभग 100 से ज्यादा वाहन भी लपेटे में आ सकते थे। इसके अतिरिक्त निकट में ही पुराना पेट्रोल पंप है। रात को भी लगभग 15 से 20 कर्मचारी यहां नाइट ड्यूटी के समय उपस्थित रहते हैं।

उस वक़्त उनकी जान को भी खतरा हो सकता था। एवं यहां निकट ही एल्डिको कॉलोनी है। जो पूर्ण रूप से आवासीय है। आग कॉलोनी तक पहुंचती तो बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

एक बार दिन में भी लगी थी आग

आरआर विभाग के कर्मचारियों के अनुसार, आग एक बार दिन में भी लगी थी। वैसे उस वक्त आग को पानी वाले टैंकर से नियंत्रित कर लिया गया था। इसके पश्चात उस स्थान से थोड़ी सी दूरी पर शाम को पुनः आग लग गयी।

इस दौरान नगर निगम के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह सहित अनेक लोग घटनास्थल पर उपस्थित थे। आग पर नियंत्रण पाने में 2 घंटे का वक़्त लगा।

ये भी पढ़े

Lucknow Samachar: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, कार सवार सर्राफ एवं उसके नौकर की मृत्यु

 

3 मार्च तक साबरमती एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनें निरस्त, 20 ट्रेनों के रूट परिवर्तित, होली के वक़्त 3 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

 

सीबीआई ने लखनऊ उच्च न्यायालय के रिटायर न्यायाधीश एसएन शुक्ला एवं उनके परिजनों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

 

1 thought on “गोमतीनगर के एल्डिको कूड़ा घर ट्रान्सफर स्टेशन में लगी आग, नगर निगम की जलीं 30 गाड़ियाँ, अग्निशमन के 6 वाहनों ने 2 घंटे में आग को किया नियंत्रित”

Comments are closed.