Lucknow Samachar 1 मार्च 2023: पुराना महानगर में यूनिवर्सल अपार्टमेंट में स्थित माफिया अतीक के फ्लैट में हत्याकांड के शूटरों के छुपे होने की जानकारी पर प्रयागराज पुलिस ने देर रात रेड डाली है। छापे के वक्त अपार्टमेंट में लगे सीसी कैमरे खंगाले गए, सघन तलाशी ली गई, लेकिन कोई नहीं मिला।
कैम्पस से 1 लैंड क्रूजर एवं मर्सडीज कार मिली हैं। दोनों कारों को कब्जे में लेकर प्रयागराज पुलिस ने महानगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। इंस्पेक्टर महानगर केके तिवारी ने कहा कि, लखनऊ पुलिस ने भी प्रयागराज पुलिस के इनपुट पर हत्यारोपितों को ढूढ़ना प्रारंभ कर दिया है। हत्याकांड से संबंधित शूटरों के अपार्टमेंट में छिपे होने का शक था।
दोनों कारों को कब्जे में ले लिया गया है। इन कारों को कौन यहां पर लगाया था,यह कारें कब से खड़ीं थी, सहित अनेक पहलुओं पर छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़े
सीबीआई मुख्यालय तक पहुंची उमेशपाल मर्डर केस की आवाज, मुख्यालय ने लखनऊ की विशेष क्राइम ब्रांच से मांगी समस्त घटनाक्रम की रिपोर्ट
सरकारी चिकित्सा संस्थानों में गुर्दा ट्रांसप्लांट हेतु मिल रही 1 से डेढ़ साल बाद की तारीख, 350 मरीज वेटिंग लिस्ट में
1 thought on “माफिया अतीक के फ्लैट पर प्रयागराज पुलिस की रेड, शूटरों के छुपे होने की जानकारी, लैंड क्रूजर एवं मर्सडीज कार बरामद”
Comments are closed.