Rajupal Hatya Kand: अरबाज एनकाउंटर के पश्चात एडीजी ने कहा, नहीं छोड़ा जायेगा हत्यारों की मदद करने वालों को, फरार हत्यारों पर इनाम का ऐलान।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 1 मार्च 2023: प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल का मर्डर करने वाले बदमाशों में सम्मिलित अरबाज को एनकाउंटर में  मार गिराने के पश्चात एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि, हत्यारों की मदद करने वालों को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

फरार बदमाशों के विरुद्ध शीघ्र प्रयागराज पुलिस पुरस्कार का एलान करेगी। जिसे डीजीपी मुख्यालय स्तर से भी बढ़ाया जाएगा। उचित जानकारी देने वाले सामान्य लोग भी इसके हकदार बन सकते हैं।

एडीजी ने कहा कि, प्रयागराज में गवाह की हत्या की घटना ने समस्त प्रदेश को हिला दिया था। उन्होंने अपील की है कि, अगर कोई हत्यारा मदद मांगे तो उसकी जानकारी अविलम्ब पुलिस को दें।

सोमवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया अल्लापुर अरबाज वारदात के वक़्त क्रेटा गाड़ी चला रहा था। उसने गाड़ी से बाहर निकलकर  गोलियां भी चलायीं थीं। उसके पास से .32 बोर की पिस्टल मिली है। प्रदेश पुलिस ने इस प्रकार के समस्त माफिया, बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाया है।

राज्य सरकार ने विधानसभा में वारदात में सम्मिलित लोगों को कानून के दायरे में लाने के निर्देश दिए थे। राज्य सरकार ने वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात बतायी गयी थी। 

ये भी पढ़े

एटीएस की स्पेशल कोर्ट ने सीआरपीएफ कैम्प में आतंकी हमले का षड़यंत्र रचने के आरोप में 3 आतंकियों को आजीवन कारावास की सुनाई सजा।

 

Scholarship Scam: ईडी को छात्रवृति घपले में कालेज से संबंधित 2 ट्रस्टों के बारे में मिली जानकारी, विगत 5 सालों के दौरान खातों से हुए लेन-देन का विवरण तलब

 

कानपुर, प्रयागराज एवं लखनऊ में सबसे अधिक सड़क दुर्घटना, 22 हजार 595 लोगों की हुई मृत्यु।