Lucknow Samachar 12 मार्च 2023: 16 मार्च की रात से 72 घंटे हेतु उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों ने हड़ताल की घोषणा की है। उन्होंने ऊर्जा निगमों पर गंभीर आरोप लगते हुए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है ।
बिजली कर्मियों ने अनेक समस्याओं के संबंध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की शनिवार को हुई मीटिंग में 3 दिसंबर को ऊर्जा मंत्री की उपस्थिति में हुए समझौते का पालन नहीं किये जाने पर विरोध व्यक्त किया ।
इस दौरान निर्धारित किया गया कि, यदि मांगे 16 मार्च तक पूरी नहीं हुई तो उसी रात 10 बजे से समस्त ऊर्जा निगमों के जूनियर इंजीनियर, बिजली कर्मचारी,संविदा कर्मी 72 घंटे की हड़ताल पर चले जाएंगे।
14 मार्च को इससे पहले मशाल जुलूस निकाला जाएगा। कार्य बहिष्कार 15 मार्च को प्रातः 10 बजे से होगा। मीटिंग में मनीष कुमार मिश्र, जितेंद्र सिंह गुर्जर, राजीव कुमार सिंह, जय प्रकाश, जीवी पटेल इत्यादि उपस्थित रहे। मीटिंग के पश्चात इस संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।
ये भी पढ़े
मंडलायुक्त एवं पुलिस कमिश्नर सुनेंगे गुंडा एक्ट में होने वाली अपील, संशोधन विधेयक लाने के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति