बीकेटी विधायक ने पीडब्लूडी मंत्री को लिखा पत्र, 24 घंटे में उखड़ गई नव निर्मित सड़क, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Lucknow Samachar 19 मार्च 2023: सड़क निर्माण में हुई गड़बड़ी की शिकायत बीजेपी सरकार में उनकी ही पार्टी के विधायक ने की है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री को लखनऊ के बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने पत्र लिखा जिसमे बताया कि, 24 घंटे में बीकेटी के बाबागंज-कुम्हरावां के बीच नव निर्मित सड़क उखड़ गई।

सड़क बनने के पश्चात मात्र कुछ घंटे के भीतर ही चारों ओर गिट्टियां फैल गईं। जिससे अनेक दोपहिया गाड़ी चालक गिरकर घायल हो गए हैं। जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने घटिया सड़क का वीडियो वायरल किया है। विधायक ने इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराते हुए जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। जिसके पश्चात पीडब्ल्यूडी मंत्री ने विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

मेसर्स एमपी सिंह तोमर कंपनी को मिला है यह ठेका

 11 किलोमीटर की 2 लेन सड़क सीतापुर हाईवे से भैंसामऊ क्रॉसिंग से कुम्हरावां होते हुए बाबागंज तक बन रही है। मेसर्स एमपी सिंह तोमर कंपनी को यह ठेका मिला है। जयवीर सिंह तोमर इसके मालिक हैं। भैंसामऊ क्रासिंग से कम्हरावां चौराहे तक 11.448 किलोमीटर चौड़ीकरण का कार्य लगभग  जनवरी में प्रारंभ हुआ ।

इसमें पहले बिजली पोल 11.94 करोड़ से शिफ्ट किया गया। इसके पश्चात 4 मार्च से पीडब्ल्यूडी ने डामरीकरण का काम प्रारंभ किया था। सड़क पर अब तक 600 मीटर डामरीकरण का कम किया गया। परन्तु मशीन खराब होने पर 300 मीटर सड़क बेकार हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क बेकार होने पर प्रदर्शन भी किया था। कुछ लोगों ने इसी समय बेकार सड़क का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री का रिश्तेदार है ठेकेदार

पीडब्लूडी के लोगों का कहना है कि, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह का ठेकेदार जयवीर सिंह तोमर रिश्तेदार है। काम का उसके पास कोई विशेष तजुर्बा नहीं है, कंपनी को उसके पश्चात भी ठेका दे दिया गया। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन मनीष वर्मा के अनुसार, गिट्टियां मशीन में तकनीकी खराबी के कारण उखड़ गयीं। निर्माण कार्य अब वहां पर रोक दिया गया है। नए सिरे से निर्माण कार्य कराने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया।

ये भी पढ़े

Strike in Power Corporation: यूपी विधुत निगम लि. को प्रतिदिन हो रही है लगभग 150 करोड़ की क्षति, 3 दिन में लगभग 450 करोड़ की वसूली प्रभावित

 

Lucknow Samachar: साइबर जालसाजों ने 5 लोगों के खातों से गायब किये 4.60 लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज।

1 thought on “बीकेटी विधायक ने पीडब्लूडी मंत्री को लिखा पत्र, 24 घंटे में उखड़ गई नव निर्मित सड़क, दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग।”

Comments are closed.