C-TET परीक्षा का पेपर लीक कराने वाला एक पकड़ा गया, कोचिंग संचालक है सॉल्वर गिरोह का सदस्य।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 18 जनवरी 2023: यूपी एसटीएफ ने C-TET की परीक्षा का पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों से काफी रूपये लेकर नियुक्ति दिलाने का वादा करने वाले गैंग के एक सदस्य को पकड़ा ।

एसटीएफ ने यह कार्यवाही मेरठ में पकडे गये सॉल्वर गैंग से प्राप्त जानकारी पर की है। एसटीएफ ने बुधवार को जाँच के पश्चात उसको अदालत में हाजिर किया। आरोपी लखनऊ में कोचिंग संचालन कर छात्रों से प्रतियोगी परीक्षा पास कराने एवं प्रश्न पत्र दिलाने के लिए रूपये ले रहा था।

एसटीएफ लखनऊ यूनिट को मेरठ यूनिट ने लखनऊ में सी-टेट परीक्षा में पेपर बेचने वाले इंदिरानगर के निवासी  अमित सिंह के संबंध में जानकारी  दी। जो मेरठ के कंकर खेडा थाना से सी-टेट का पेपर लीक कराने वाले गैंग में  सम्मिलित है।सूत्रों एवं सर्विलांस की सहायता से अमित को गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित कलेवा चौराहे के निकट से  हिरासत में लिया गया। उसके पास से 3 मोबाइल फोन,137 सी-टेट परीक्षा के प्रश्नपत्र, 28 विभिन्न परीक्षाओं के प्रवेश पत्र, 5 चेक बुक प्राप्त हुए हैं।

एसटीएफ की जाँच में अमित सिंह ने कहा कि,वह कामर्स से पीएचडी किया है एवं द मास्टर हब नामक लखनऊ में कोचिंग सेन्टर संचालित करता है।उसने बताया कि,महक सिंह,विवेक शर्मा उर्फ विक्की, पारितोष तिवारी, लक्ष्मी नारायण सिंह एवं विनय राय के साथ पेपर लीक कराने से लेकर नौकरी लगवाने तक का गैंग संचालित करता हूं।

अमित ने जाँच में कहा कि, 2023 में होने वाली सी-टेट परीक्षा का पेपर प्रारंभ होने के 1 घंटे पूर्व लक्ष्मीनारायण सिंह एवं विनायक राय ने वाट्सएप परउपलब्ध करा दिया था। जिसे 2 लाख से 2.50 लाख रूपये लेकर अन्य लोगों को दिया था। मेरठ से हिरासत में लिये गये महक सिंह एवं सोमवीर उसके सहयोगी हैं।

ये भी पढ़े

⇒ इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जाति आधारित रैलियों के संबंध में केंद्र एवं युपी सरकार से मांगा जवाब

 

⇒ सरकारी विभागों में नौकरी के लिए 35 लाख ठगे।

 

⇒ इलाहाबाद उच्च न्यायालय का महत्वपूर्ण फैसला, कोरोना काल में वसूले गये शुल्क का 15% भाग स्कूलों वापस करे।