लखनऊ 02 फरवरी 2023: फ़्लैट के लिए करोड़ों रूपये ठगने वाले डीएस इंफ्रा प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक पंकज ठाकुर को उनके एल्डिको कार्पोरेट स्थित कार्यालय से सोमवार रात लखनऊ की विभूतिखंड थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। इसकी सूचना डीसीपी मध्य अर्पणा रजत ने उपलब्ध करायी है।
अनिल से लिए थे 37 लाख रूपये
इन्स्पेक्टर राम सिंह के अनुसार, निदेशक पंकज ठाकुर ने अनिल कुमार को फ़्लैट दिलाने के नाम पर 37 लाख रूपये लिए थे। वह अर्बनवुड कंपनी भी संचालित करता था।
डालीगंज के रहने वाले अनिल ने 12 नवंबर को सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में केस दर्ज करवाया था। निदेशक पंकज ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इसी प्रकार, रियल एस्टेट कंपनी के संचालक एवं उनके सहयोगियों के विरुद्ध मोहनलालगंज कोतवाली में भी केस दर्ज हुआ था। इनका आपराधिक इतिहास देखा जा रहा है, इनके विरुद्ध अनेक थानों में केस दर्ज होने की जानकारी मिली है।
ये भी पढ़े
⇒ हिमांचल प्रदेश के परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के संबंध में आरोपी अभिषेक सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर सीबीआई का छापा
⇒ मरम्मत के कार्य की वजह से 3 फरवरी से रदद रहेंगी 10 ट्रेने।