लखनऊ 02 फरवरी 2023: यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में इस बार नक़ल कराने वालों के विरुद्ध काफी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मंगलवार को हुई मीटिंग में, बेसिक- माध्यमिक शिक्षा के प्रमुख सचिव दीपक कुमार के नेतृत्व में एवं DG स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद, STF के ADG अमिताभ यश सहित अनेक उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में यह निर्णय लिया गया कि, परीक्षा के समय कानून व्यवस्था को बाधित करने वाले हों या नक़ल माफिया, सरकार ऐसे लोगों के विरुद्ध NSA एवं गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही करेगी।
DM को दिये गये निर्देश
मीटिंग में प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि, वे बोर्ड द्वारा प्रबंधन की जो व्यवस्था की गयी है उसकी पूर्ण देखरेख कर लें, एवं अपने जिले के परीक्षा केन्द्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जाँच कर लें।
मीटिंग में इस बात पर भी दबाव डाला गया कि, डीएम एवं एसपी, एसटीएफ से समन्यवय स्थापित कर ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें जो नक़ल करने की गतिविधियों में संलिप्त पाये जाते हैं।
इसी समय एसटीएफ के एडीजी द्वारा कहा गया कि, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या संदेहास्पद गतिविधि के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही हेतु पूर्व अनुभव व वर्तमान इनपुट के अंतर्गत इस प्रकार के लोगों पर सख्त निगाह रखी जाये।
रूपरेखा को अंतिम रूप
इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष को मिलने वाली किसी तरह की प्रतिकूल जानकारी की जाँच कर तत्काल कार्यवाही करने एवं स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स की नियुक्ति से लेकर सोशल मीडिया पर भी फर्जी जानकारी देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की रूपरेखा को आखिरी रूप दिया गया। परीक्षा के समय निर्धारित एसओपी के तहत ही कार्यवाही की जाएगी एवं सीसीटीवी की देखरेख में प्रश्न पत्र खोले जायेंगे।
ये भी पढ़े
हिमांचल प्रदेश के परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के संबंध में आरोपी अभिषेक सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर सीबीआई का छापा
लखनऊ विवि ने परीक्षा फार्म भरने में आ रही परेशानियों की वजह से परीक्षा फार्म भरने की बढाई तारीख