STF ने सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर लाखों रूपये वसूलने वाले मास्टर माइंड को पकड़ा।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 02 फरवरी 2023: एसटीएफ ने सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर रूपये वसूलने वाले गैंग के मास्टर माइंड अम्बेडकरनगर के ग्राम किसनापुर के रहने वाले मनीष यादव को लखनऊ में मटियारी तिराहे के निकट से हिरासत में लिया है। एसटीएफ को सरकारी नौकरी के नाम पर अवैध तरीके से रूपये वसूलने वाले संगठित गिरोह के संबंध में गोपनीय जानकारी प्राप्त हुई थी।

पूंछतांछ में मनीष ने लखनऊ के अलोकनगर के रहने वाले अपने साले जीतेन्द्र राजपूत एवं जौनपुर के रहने वाले सुशील मौर्य के सहयोग से अनेक युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उनसे लाखों रूपये हडपने की बात स्वीकार की है। 

मास्टरमाइंड मनीष के 2 अन्य सहयोगियों को जा रहा है ढूंढा

बताया जा रहा है कि,जीतेन्द्र साइबर कैफे चलाता है, आरोपित उसके साइबर कैफे से अवैध परिचय पत्र व नियुक्ति से संबंधित दिशा-निर्देश बनाते थे। ये लोग लगभग 20 युवकों को सेना में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उनसे 7-7 लाख रूपये  वसूले हैं। प्राप्त रकम को तीनों ने आपस में बटवारा कर लिया।

गिरोह के जाल में फंसे युवकों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। सुशील युवकों को भर्ती कराने का भरोसा देकर फंसाता था, एवं उनको मनीष से मिलवाता था ।

एसटीएफ जीतेन्द्र एवं सुशील को ढूंड रही है। आरोपित के खिलाफ लखनऊ के चिनहट थाने में धोखाधडी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ये भी पढ़े

हिमांचल प्रदेश के परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के संबंध में आरोपी अभिषेक सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर सीबीआई का छापा

 

मरम्मत के कार्य की वजह से 3 फरवरी से रदद रहेंगी 10 ट्रेने।

 

गोरखनाथ मंदिर में हमला करने व अन्य आरोपों में दोषी अहमद मुर्तजा को मृत्युदंड की सजा, अदालत ने नही माना मानसिक बीमार