लखनऊ 02 फरवरी 2023: प्रदेश में लखीमपुर के पलिया में नये हवाई अड्डे का निर्माण किया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा पलिया में हवाई अड्डे की जरुरत, वहां से प्राप्त होने वाली आय, हवाई अड्डा होने से फायदा संबंधित सर्वे कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी गयी है, रिपोर्ट पर मंथन के पश्चात इस संबंध में आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए लखीमपुर खीरी के पलिया में नये हवाई अड्डे का निर्माण किया जायेगा ।
प्रदेश में 50 नये हवाई अड्डे बनाने का एलान भारत सरकार ने अपने वित्तीय वर्ष-2023-2024 में किया है। जिनमे आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद,सोनेभद्र, नोएडा के सहारनपुर एवं जेवर, कानपुर,अयोध्या हवाई अड्डे का निर्माण कार्य निर्माणाधीन है। एवं 9 हवाई अड्डे जिनमे वाराणसी, बरेली, हिडन, आगरा, प्रयागराज लखनऊ, गोरखपुर, कुशीनगर कानपुर संचालित हैं।
आगरा हवाई अड्डे में एयर ट्रैफिक बढ़ाने पर लगी रोक समाप्त
सर्वोच्च न्यायालय ने आगरा हवाई अड्डे पर एयर ट्राफिक बढ़ाने की अनुमति देते हुए उस पर लगी रोक को समाप्त कर दिया है। जिसके पश्चात नया टर्मिनल समेत आवश्यक सुविधाओं में वृद्धि करने की कार्यवाही प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की जा रही है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को लिखा पत्र
प्रदेश सरकार ने लखनऊ के अमौसी एवं प्रयागराज हवाई अड्डे पर नये रनवे एवं नये टर्मिनल के निर्माण हेतु भारतीय विमानपत्तन को पत्र लिखा है। प्रयागराज हवाई अड्डे पर 2025 के कुम्भ मेले को देखते हुए नये टर्मिनल एवं रनवे का निर्माण कराने एवं लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे का और विस्तार करने का विचार बनाया है।
सहारनपुर में नया हवाई अड्डा बनाने की कार्यवाही होगी प्रारंभ
केंद्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण की तरफ से अब सहारनपुर हवाई अड्डे को बनाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी, सहारनपुर में नये हवाई अड्डे के निर्माण हेतु पर्यावरण की एनओसी सरकार को प्राप्त हो गयी है।
कानपुर में नवनिर्मित हवाई अड्डे का अप्रैल माह से संचालन
कानपुर में नव निर्मित हवाई अड्डे का संचालन अप्रैल माह से प्रारंभ कर दिया जायेगा, अयोध्या में निर्माण किये जा रहे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम हवाई अड्डे से हवाई यात्रा का संचालन 2024 के प्रारंभ में कर दिया जायेगा।
प्रदेश में आजमगढ़, मुरादाबाद,सोनभद्र,अलीगढ,चित्रकूट एवं श्रावस्ती में हवाई सेवाओं के संचालन के लाइसेंस आगामी 4-5 महीनों में प्राप्त होते ही इनको उड़ाना भी प्रारंभ कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े
STF ने सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर लाखों रूपये वसूलने वाले मास्टर माइंड को पकड़ा।
फ़्लैट के लिए करोड़ों रूपये ठगने के आरोपी डीएस इंफ्रा के निदेशक को विभूति खंड की पुलिस ने किया गिरफ्तार।