एनएचएआई ने प्रारंभ कराया लखनऊ-कानपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड का कार्य

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 02 फरवरी 2023: एनएचएआई ने लखनऊ-कानपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के 63 किमी के एलिवेटेड सेक्शन का कार्य प्रारंभ करा दिया है। वैसे एनएचएआई का कहना है कि, इसके निर्माण को 18 माह में पूर्ण करने की योजना बनाई गयी है।

परियोजना निदेशेक सौरभ चौरसिया के अनुसार, निर्माण प्रारंभ करते हुए बेरिकेडिंग का काम कार्यदायी संस्था द्वारा करा लिया गया है एनएचएआई के रिकार्ड के अनुसार, 63 किमी लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण पर लगभग 3133 करोड़ रूपये की लगत 

आएगी, शेष रकम जमीन अधिग्रहण पर खर्च की जाएगी, इसके निर्माण पर लगभग 4270 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इसके अतिरिक्त जहाँ जमीन के अधिग्रहण हेतु अतिरिक्त मुआवजा दिया जाना है, वहां के लिए एडीएम भू-अध्याप्ति को 27 करोड़ का बजट उपलब्ध करा दिया गया है।

इस संबंध में बुधवार को भी यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गयी, साथ ही पिलर खड़े करने के लिए पाइलिंग हेतु खोदाई करने की मशीनो को भी पहुँचाया गया है। इससे पूर्व सर्विस लेन बनाने का कार्य पूर्ण किया गया था। 

1 फरवरी 2025 तक का समय 14 किमी लम्बे इस सेक्शन को पूरा करने के लिए दिया गया है। यह एलिवेटेड सेक्शन 17.5 किमी लंबे पैकेज-1 शहीद पथ लखनऊ से उन्नाव का हिस्सा है। 

ये भी पढ़े

पलिया में बनेगा नया हवाई हवाई अड्डा, 9 हवाई अड्डे निर्माणाधीन

 

STF ने सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर लाखों रूपये वसूलने वाले मास्टर माइंड को पकड़ा।

 

हिमांचल प्रदेश के परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के संबंध में आरोपी अभिषेक सिंह के लखनऊ स्थित आवास पर सीबीआई का छापा