अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 44 एवं पूर्वोत्तर रेलवे के 20 स्टेशनों का चयन

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 03 फरवरी 2023 अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 44 एवं पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 20 स्टेशनों का चयन किया गया है। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा के अनुसार, अयोध्या, वाराणसी, काशी, चारबाग, गोमतीनगर रेलवे स्टेशनों को  विश्वस्तरीय बनाने का कार्य किया जा रहा है। इनके लिए बजट में प्रावधान किया गया है ।  

इन स्टेशनों पर कान्कोस तैयार कर फर्स्ट एवं सेकेण्ड एंट्री बिल्डिंग से मिलाया जायेगा। इन सीमावर्ती स्टेशनों के विकसीत होने से यात्रियों को लखनऊ जंक्शन एवं चारबाग में आने की जरुरत नही पड़ेगी।

अमृत  स्टेशन योजना में इनका हुआ चयन

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के  रायबरेली, शाहगंज, सुलतानपुर, भदोही, जौनपुर सिटी, बाराबंकी, उन्नाव, प्रयाग जंक्शन, प्रतापग्रह, फाफामऊ, कानपुर पुल बायां किनारा, अमेठी,  जौनपुर जंक्शन, अकबरपुर, गौरीगंज, फूलपुर, मोहनलालगंज, निहालगढ़, हैदरगढ़, बाबतपुर, जंघई, लालगंज, व्यासनगर, लोहता, श्रीकृष्णानगर, ऊंचाहार, शिवपुर, बछरावां, मड़ियाहूं, जाफराबाद, चिलबिला, बादशाहपुर, कुंडा हरनामगंज, तकिया, भरतकुंड, दर्शननगर, लंभुआ, वाराणसी कैंट, अयोध्या, चारबाग और काशी के अलावा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के , खलीलाबाद, सिद्धार्थनगर, बादशाहनगर,गोमतीनगर,  सीतापुर, मगहर, तुलसीपुर, बलरामपुर, लखीमपुर, स्वामीनारायण छपिया, रामगढ़ हाल्ट, बहराइच, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, गोंडा, गोरखपुर एवं बढनी स्टेशनों का विकास एवं सुदंरीकरण अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जायेगा।

यात्री सेवाएं उत्कृष्ट होने के अतिरिक्त यहाँ ट्रेनों की तादात में भी वृद्धि की जा सकती है। मल्हौर, ऐशबाग, मानक नगर, डालीगंज, सिटी स्टेशन, बादशाहनगर, उतरेटिया ये उन स्टेशनों के नाम है जिन्हें इस वर्ष विश्वस्तरीय तैयार किया जायेगा ।

कुल लगभग 70 करोड़ रूपये स्टेशन के विकास में खर्च होगें, विकास के कार्य मार्च से प्रारंभ होने की संभावना व्यक्त की जा रही है ।इनकी डीपीआर अगले 50 सालों को देखते हुए तैयार की जा रही है । इन्हें परिफेरेल स्टेशन की तरह विकसित किया जायेगा ।जिससे लखनऊ जंक्शन एवं चारबाग में ट्रेनों व यात्रियों की भीड़ कम हो जाये ।

दिलकुशा स्टेशन में बनेगा अंडरपास

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने ट्रेनों के आउटर पर रोकने के झंझट से छुटकारा पाने हेतु दिलकुशा में अंडरपास तैयार किया जायेगा। एवं चारबाग स्टेशन से दिलकुशा तक फोरलेन ट्रैक तैयार किया जा रहा है। गोमतीनगर के विकास हेतु 150 करोड़ रूपये का बजट एवं चारबाग हेतु 200 करोड़ का बजट दिया गया है।  

लखनऊ के रास्ते भी वन्दे भारत का  संचालन

वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों पर रेलवे बोर्ड के फोकस के मद्देनजर  लखनऊ के  रास्ते  भी वन्दे भारत ट्रेन को संचालित किये जाने की योजना तैयार की जा रही है ।इसका रूट शीघ्र निर्धारित किया जाना है । 

नई दिल्ली से आने वाली वन्दे भारत लखनऊ के रास्ते गोरखपुर, अयोध्या, एवं वाराणसी जा सकती हैं। आलमनगर से ऐशबाग सेक्शन पर एक कार्ट लाइन तैयार करने की योजना को भी स्वीकृत किया गया है। आम बजट में रेलवे के मल्हौर में  बन्दे भारत एक्सप्रेस मेंटेनेंस यूनिट तैयार करने की योजना को भी सम्मिलित किया गया है । 

 आरडीएसओ द्वारा बजट को प्राथमिकता

अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा हाईस्पीड एवं हाईपर लूप ट्रेनों को संचालित करने के प्रोजेक्ट को pratप्रदान की गयी है । इसमें अतिरिक्त अनुसन्धान हेतु 80 करोड़ रूपये तक प्राप्त होने की उम्मीद की जा रही है। पिंक बुक के जारी होने पर प्राप्त होने वाले रूपये की सही सूचना प्राप्त हो सकेगी । आरडीएसओ, आईआईटी खडगपुर के साथ हाई स्पीड ट्रेनों के प्रोटोटाइप पर कार्य करेगा एवं आईआईटी, बीएचयू एवं आईआईटी चेन्नई के साथ मिलकर हाईपरलूप ट्रेन का प्रोटोटाइप तैयार करेगा।

ये भी पढ़े

एनएचएआई ने प्रारंभ कराया लखनऊ-कानपुर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के एलिवेटेड का कार्य

 

STF ने सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर लाखों रूपये वसूलने वाले मास्टर माइंड को पकड़ा।