यूपी में खोले जायेंगे 12 से अधिक संस्कृत इंटर कालेज, अब तक प्राप्त हो चुके हैं 12 से अधिक प्रस्ताव।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 08 फरवरी 2023: शासन के निर्देश पर यूपी में पहले चरण में 12 से अधिक नये संस्कृत इंटर कालेज खोले जायेंगे। शासन द्वारा इसके संबंध में विस्तृत प्रस्ताव मांगे जाने के पश्चात माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को 12 से ज्यादा प्रस्ताव अब तक प्राप्त हो चुके हैं।  

 नए राजकीय संस्कृत इंटर कॉलेजों को खोलने हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशक की तरफ से समस्त जिला विधालय निरीक्षकों (डीआईओएस) को पत्र भेजकर जमीन चिन्हित करके प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

फिलहाल इस समय प्रदेश में केवल 2 ही राजकीय संस्कृत इंटर कॉलेज हैं। एक भदोही तो दूसरा चन्दौली जनपद में शेष एडेड एवं प्राइवेट संस्कृत इंटर कॉलेज हैं।  

साल 2000 से पूर्व समस्त संस्कृत इंटर कालेज वाराणसी स्थित संपूर्णानंद विश्वविधालय से संबद्ध थे। साल 2000 में संस्कृत शिक्षा बोर्ड बनने के पश्चात उस बोर्ड से समस्त संबद्द हो गए। वैसे इससे विधालयों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ एवं वे निरंतर दयनीय स्थिति में चलते चले गए।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा मीटिंग के समय संस्कृत शिक्षा बोर्ड एवं विधालयों की दुर्दशा को गम्भीरता से लेते हुए, बोर्ड के नए भवन के अतिरिक्त विधालयों की स्थिति में सुधार करने के निर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री द्वारा इस क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के पश्चात संस्कृत विधालयों को अच्छा बनाने एवं उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के क्षेत्र में कार्य प्रारंभ किया गया है। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा.महेन्द्र देव की तरफ से प्रदेश भर के डीआईओएस को भेजे एक सर्कुलर में बताया गया है कि, अनेक राजकीय इंटर कॉलेजों के पास बहुत जमीनें है।

उस अतिरिक्त जमीन पर अलग से राजकीय संस्कृत इंटर कालेज खोले जाने का विचार है। सरकार ने इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव मांगा है। सरकार के इस निर्णय से विधार्थियों को बहुत फायदा पहुंचेगा।

ये भी पढ़े

एलडीए एवं आवास विकास की संपत्तियों की कीमतें होंगी कम, शासन बना रहा इन्हें काम दाम में बेचने की योजना।

 

अभ्यर्थी के स्थान पर सीटेट परीक्षा देने गये साल्वर को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़ा, मुकदमा दर्ज

 

दीवारों पर पोस्टर लगाने और पेंटिंग करने वालों के विरुद्ध नगर निगम ने प्रारंभ की कार्रवाई, 5 लाख से अधिक की अब तक हुई वसूली