लखनऊ 08 फरवरी 2023: 9 फरवरी से 16 फरवरी तक शहीद पथ एवं उसके निकट के मार्ग यातायात लखनऊ में होने वाली इनवेस्टर्स समिट एवं जी-20 सम्मेलन के चलते प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग की जगह वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर यातायात पुलिस की मदद करें।
यातायात पुलिस के अनुसार, 9 फरवरी से 16 फरवरी तक लोग प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक शहीद पथ, गोल्फ से शहीदपथ, हजरतगंज से अहिमामऊ, शहीद पथ एवं इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान रोड का उपयोग विशेष परिस्थिति में ही करें।
नो-एंट्री में भारी एवं कामर्शियल गाड़ियों के आवागमन पर पूर्णतयः रोक
यातायात पुलिस के निर्देशानुसार, राजधानी में इस समय कामर्शियल एवं भारी गाड़ियों के आवागमन पर नोएंट्री के क्षेत्र में पूर्णतयः रोक रहेगी।
ये भी पढ़े
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं जी-20 मीटिंग हेतु सुरक्षा के सख्त इंतजाम, विशेष जगहों पर ATS नियुक्त।
मध्यांचल विधुत वितरण निगम ने खारिज किया अडाणी ग्रुप की निविदा, निविदा की दर संभावित कीमत से लगभग 48 से 65% अधिक।