लखनऊ 06 फरवरी 2023: ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने एसटीएफ एवं एटीएस को हाई अलर्ट पर रखते हुए दुर्दांत अपराधियों, स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट एवं जी-20 की मीटिंग को देखते हुए सख्त सुरक्षा के इंतजाम किये हैं। ड्रोन से देखरेख के साथ ही चिह्नित विशेष जगहों पर ATS की स्पेशल आपरेशन टीम (स्पॉट) को नियुक्त किया जाएगा।
प्रत्येक संदिग्ध पर रखी जाएगी नजर
लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक प्रस्तावित उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट -2023 के संबंध में प्रत्येक संदिग्ध पर नजर रखी जाएगी ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार, अतिथियों के प्रवास स्थल, हवाईअड्डे, आयोजन स्थल तथा आवागमन के मार्गों को जोन एवं सेक्टर में बांटकर वरिष्ठ अफसरों के नेतृत्व में कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके लिए मुख्यालय स्तर से अतिरिक्त पुलिस, पीएसी, सीआरपीएफ एवं राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
इस कार्य में नियुक्त किये गये यातायात कर्मियों को सुगम यातायात व परिचालन विषयक नियमों व तकनीकी एवं गूगल मैप के उपयोग एवं व्यवसायिक दक्षता हेतु ट्रेनिंग देते हुए बराबर ब्रीफिंग करने के निर्देश दिये गये है।
लखनऊ, आगरा, वाराणसी एवं गौतमबुद्धनगर में 11 फरवरी से 27 अगस्त के मध्य प्रस्तावित 11 मीटिंगों के आयोजन के संबंध में भी सभी को सतर्क कर दिया गया है। चिन्हित विशेष जगहों पर एटीएस स्पॉट( स्पॉट ) टीम का भी डिप्लायमेंट किया जायेगा ।
हॉट-स्पॉट्स चिन्हित कर वहां सादे वस्त्रों में पुलिस तैनात की जायेगी। स्पेशल टॉस्क फोर्स ( एसटीएफ ) एवं एण्टी टेरीरिस्ट स्क्वायड ( एटीएस) को सतर्क रहते हुए खूंखार अपराधियों व स्लीपिंग माड्यूल्स व माफिया लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
ये भी पढ़े
यूपी सरकार एवं फिल्म टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ एमओयू, अपनी तरह का यूपी में यह पहला फिल्म स्टूडियो
गिरफ़्तारी का भय दिखाकर युवती से ठगे 99 हजार रूपये
रविवार से हवाई अड्डे की तरहर बनाई गई इंटीग्रेटेड पार्किंग प्रारंभ।