कानपुर को एक्सप्रेसवे से मिलाया जायेगा, लखनऊ से कानपुर की यात्रा 35 मिनट में तय।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 06 फरवरी 2023: शनिवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि, शीघ्र ही कानपुर को एक्सप्रेसवे से मिलाया जाएगा एवं यात्री  लखनऊ से कानपुर की दूरी मात्र 35 मिनट में तय करने लगेंगे।

यूपी का नाम सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में देश के उन राज्यों के साथ जोड़ना है, जहाँ पर सड़क दुर्घटना दर काफी कम है। इसके लिए अच्छी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।

पीडब्लूडी मंत्री ने बताया कि,पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग मिलकर कार्य करेंगे तो हर हाल में सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर में गिरावट आएगी। मानव शृंखला तैयार करना एवं पैंफलेट इत्यादि की सार्थकता तभी है, जब सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मृत्यु के आंकड़ों में भी गिरावट आये।

एवं परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि, अभी जल्द ही में युवा छात्र सत्यम ने एक ऐसी डिवाइस तैयार की है जिसके कारण हेलमेट पहनने के पश्चात ही गाड़ी को स्टार्ट किया जा सकता है। वरना गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी। अगर कोई ड्रिंक करके गाड़ी चलाने की कोशिश करे तो यह डिवाइस गाड़ी को स्टार्ट नहीं होने देगी। 

परिवहन विभाग नागरिक सुविधाओं की वृद्धि के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। परमिट, लाइसेंस, डीएल की व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गई है। प्रमुख सचिव परिवहन वेकटेंश्वर लू ने भी अपनी बातें कहीं। इस मौके पर पीडब्ल्यूडी विभागाध्यक्ष संदीप कुमार, अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया, प्रमुख अभियंता वीके श्रीवास्तव  भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े

यूपी सरकार एवं फिल्म टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ एमओयू, अपनी तरह का यूपी में यह पहला फिल्म स्टूडियो

 

वीजा अप्लीकेशन सेंटर का शुभारंभ, अब नहीं लगाने पड़ेंगे दिल्ली के चक्कर

 

Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित हेतु सरकार ने निर्धारित किया 17 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का लक्ष्य