Global Investors Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित हेतु सरकार ने निर्धारित किया 17 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का लक्ष्य

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 04 फरवरी 2023: लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समित हेतु सरकार ने 17.12 लाख करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया है। अब तक हुए 13255 एमओयू से पश्चिमांचल में 45%, पूर्वांचल में 20% , मध्यांचल में13% एवं बुंदेलखंड में भी 13% एमओयू हस्ताक्षरित किये गये हैं।

देश के अलग-अलग राज्यों में किये गये रोड शो , यूपी में किये गये निवेश सम्मेलन में हुए एमओयू से अब निवेश का आकड़ा 20.96 लाख करोड़ तक पहुँच गया है।

प्रधान नरेन्द्र मोदी एवं देश के बड़े उधोगपतियों की उपस्थिति में 13255 कंपनिया 2.96 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश का  एमओयू ग्लोबल इन्वेस्टर समित -2023 [ जी.आई.एस.] में करेंगी।

ओध्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार ने जी आईएस की रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण ओध्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ”नंदी’’ एवं मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के समक्ष किया है। 

अकेले 56%  निवेश मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को हुआ प्राप्त

जीआईएस हेतु 56% निवेश अकेले मैनुफैक्चरिंग सेक्टर को प्राप्त हुआ है। फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइस में 1-1%  इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट में 8 फीसदी, टेक्सटाइल में 7 फीसदी, पर्यटन में 5 फीसदी, कृषि एवं कृषि से संबंधित सेक्टर में 15% शिक्षा में 3%, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स में 3%, नवीनीकृत ऊर्जा, हेल्थकेयर, वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, निवेश के एमओयू हस्ताक्षरित किये गये हैं।

इन्वेस्टर्स समित के मुख्य कार्यक्रम को दिया गया आखिरी रूप

इन्वेस्टर्स समित के मुख्य कार्यक्रम को आखिरी रूप प्रदान किया गया है। जीआईएस में इंटरनेशनल बायर-सेलर मिट के साथ ग्लोबल ट्रेड शो का भी आयोजन किया जायेगा। स्टार्टअप इनोवेशन समित, एमएसएमइ हेतु डेवलेपमेंट प्रोग्राम ओडीओपी उत्पाद में स्टाल का केंद्र होंगे।

ऑनलाइन इंसेंटिव मनेजमेंट सिस्टम भी किया जा सकता है लांच

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन्वेस्ट यूपी 2 का उद्घाटन करने के अतिरिक्त ऑनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट सिस्टम,निवेश मित्र 2.0, निवेश सारथी एवं उद्धमी मित्र को भी लांच कर सकते हैं।

ये उधोगपति कर सकते हैं संबोधन

  • टाटा संस के एन. चंद्रशेखरन 
  • ज्यूरिख एयरपोर्ट एशिया के सीईओ डेनियल बिरचेर
  • अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी
  • रियायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी
  • आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला

ये भी पढ़े

अंतररास्ट्रीय क्रिकेटर रविकांत से यजदान बिल्डर ने ठगे 71 लाख, पुलिस ने लिखा मुकदमा

 

बोर्ड परीक्षा संवेदनशील केंद्र केन्‍द्रों पर STF की होगी तैनाती।

 

प्रो.विनय के विरुद्ध जाँच कमेटी गठित, उच्च न्यायालय के सेवानिर्वित्त न्यायाधीश के नेतृत्व में कमिटी करेगी जाँच