लखनऊ 08 फरवरी 2023: एसटीएफ ने सोमवार रात अग्निवीर परीक्षा पास करने के नाम पर युवाओं को ठग रहे सेना के नायब सूबेदार को पकड़ लिया है। अब एसटीएफ छानबीन कर रही है कि, सूबेदार के साथ गैंग में कोई और सम्मिलित है या नहीं।
जब से अग्निवीर भर्ती परीक्षाएं प्रारंभ हुई हैं, तब से वह विभिन्न जनपदों में जाकर युवाओं को जाल में फंसाकर उनसे ठगी कर रहा था। आरोपी के पास से 10 अभ्यर्थियों के अभिलेख प्राप्त हुए हैं। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश करने के पश्चात जेल भेज दिया गया।
एसटीएफ के एएसपी अमित कुमार नागर के अनुसार, योगेंद्र लद्दाख में 15 जाट बटालियन में नायब सूबेदार पद पर तैनात है है। वह मूलरूप से बलिया के खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्बर गांव का रहने वाला है। एवं इस समय छुट्टी पर घर आया था।
सूचना मिली थी कि, स्वयं को सेना में बताकर एक व्यक्ति अग्निवीर भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले युवाओं से ठगी करता है। सूचना एकत्र कर सोमवार रात पवनपुरी, आशियाना के रहने वाले योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया।
12 अभियर्थियों से की ठगी
एसटीएफ के अनुसार, अभी तक लगभग 12 अभियर्थियों से ठगी की सूचना प्राप्त हुई है। योगेन्द्र विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जाकर दावा करता था कि, वह उनकी लिखित व मेडिकल परीक्षा पास करा देगा। जो अभ्यर्थी मेडिकल पास कर लेते थे उनसे भेंट करता था। 2 से 3 लाख में डील होती थी । उसके पश्चात जो अभ्यर्थी परीक्षा पास कर लेते थे उनसे बताता था कि, परीक्षा उसने ही पास करायी है।
नाम इत्यादि बताता था जाली
एसटीएफ के सूत्रों के अनुसार, वह पकड़ा न जाये इसलिए वह अपना नाम इत्यादि जाली बताता था, मास्क व टोपी लगाकर अभियर्थियों से भेंट करता था।
ये भी पढ़े
एलडीए एवं आवास विकास की संपत्तियों की कीमतें होंगी कम, शासन बना रहा इन्हें काम दाम में बेचने की योजना।
यूपी में खोले जायेंगे 12 से अधिक संस्कृत इंटर कालेज, अब तक प्राप्त हो चुके हैं 12 से अधिक प्रस्ताव।