गायब कार मालिक की लाश बुधवार प्रातः कुएं में मिली, हत्या में सम्मिलित 4 लोग गिरफ्तार।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 08 फरवरी 2023: कार सहित 1 फरवरी से लखनऊ के मोहनलालगंज के हुलासखेड़ा गांव से लापता कार मालिक का शव बुधवार प्रातः कुएं में   मिला है। मर्डर में सम्मिलित 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार किये गये आरोपियों ने बताया कि, जिस दिन वह गायब हुआ था उसी दिन रामअचल का मर्डर कर दिया गया था। कार मालिक राम अचल का मर्डर कर कातिलों ने लाश बोरी में डालकर कुएं में फेंक दिया था।

 रामअचल 8 दिन पूर्व कार लेकर बुकिंग पर जाने की बात बताकर घर से निकला था। जिसके पश्चात शराब पिलाकर नसेड़ी मित्रों ने कार गोसाईंगंज में एक ज्वैलर्स के यहां 1 लाख रुपये में गिरवी रखवाई थी।

 फिर मित्रों ने 1 लाख रुपये के लालच में चलती कार में लोहे की रॉड राम अचल के सिर पर मारकर मर्डर कर दिया। घटना के पश्चात मेड़ई खेड़ा गाँव के पुलिस सहायता केंद्र से 100 मीटर की दुरी पर स्थित कुएं में लाश को बोर में डालकर फैंक दिया था।

पुलिस ने मृतक के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट मिलने के पश्चात छानबीन करते हुए मंगलवार की रात आरोपियों को  गिरफ्तार किया था, पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो मर्डर की घटना का भेद खुला।

ये भी पढ़े

युवाओं को ठग रहे सेना के नायब सूबेदार को एसटीएफ ने पकड़ा, 10 अभियर्थियों के मिले अभिलेख

 

यूपी में खोले जायेंगे 12 से अधिक संस्कृत इंटर कालेज, अब तक प्राप्त हो चुके हैं 12 से अधिक प्रस्ताव।