लखनऊ 07 फरवरी 2023: सोमवार प्रातः सुल्तान फाउंडेशन ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने गये साल्वर को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर मुकदमा लिखवाया है।
केंद्र व्यवस्थापक के अनुसार,परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व अभियर्थियों के प्रवेशपत्र व आईडी की जाँच करते समय एक युवक अपना नाम जिम्मी बताते हुए प्रवेश करने लगा, उसकी आईडी एवं फोटो की जाँच करने पर दोनों में भिन्नता पायी गयी। आशंका होने पर उससे कडाई से पूछताछ की गयी जिसके पश्चात उसने बताया कि, उसका वास्तविक नाम कृष्ण कुमार है एवं वह अभ्यर्थी जिम्मी के स्थान पर परीक्षा देने आया था।
साल्वर था अभ्यर्थी जिम्मी का रूम पार्टनर
आरोपी साल्वर के अनुसार, अभ्यर्थी जिम्मी बिहार का निवासी है, एवं वह कुछ समय पूर्व जिम्मी का रूम पार्टनर था। परीक्षा देने की डिल 30 हजार रूपये में हुई थी। अभ्यर्थी ने बतौर 8 हजार रूपये अग्रिम के रूप में उसे दिये थे, एवं बकाया धनराशी 22 हजार परीक्षा के पश्चात देने थे।
नई आईडी देखकर चेकिंग दस्ते को हुई आशंका
परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्व प्रवेशपत्र व नयी आईडी देखकर चेकिंग दस्ते को आशंका हुई, कड़ाई से पूंछताछ करने पर उसने बताया कि, उसका वास्तविक नाम कृष्ण कुमार है, वह टूंडला फिरोजाबाद का निवासी है। एवं दिल्ली में निवास कर एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करता है, वह जिम्मी के स्थान पर परीक्षा देने आया था।
साल्वर ने जिम्मी के तरह हेयर स्टाइल वाली विग पहन रखी थी, एवं विग लगी फोटो भी आईडी व प्रवेश पत्र में लगायी थी। साल्वर के अनुसार,परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थी जिम्मी भी आया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी साल्वर कृष्ण कुमार को हिरासत में ले लिया गया है। एवं फरार अभ्यर्थी जिम्मी को ढूंढा जा रहा है अभ्यर्थी जिम्मी ने अपना मोबाइल ऑफ कर लिया है । जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े
दीवारों पर पोस्टर लगाने और पेंटिंग करने वालों के विरुद्ध नगर निगम ने प्रारंभ की कार्रवाई, 5 लाख से अधिक की अब तक हुई वसूली
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लांच की वेबसाइट, जनता से संवाद करने व उनसे जुड़े रहने का उचित प्लेटफार्म