लखनऊ 07 फरवरी 2023: जेल में पहले से बंद 2 अभियुक्तों सत्येन्द्र कुशवाहा व सलीम के विरुद्ध राजधानी की वृन्दावन कालोनी में विगत 29 जनवरी को रामचरित मानस की प्रतियाँ फाड़कर जलाने के आरोप में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून [ रासुका ] लगाया गया है।
डीएम सूर्यपल गंगवार ने जेल में निरुद्ध सैनिकनगर के सत्येन्द्र कुशवाहा एवं उतरेठिया के सलीम के विरुद्ध रासुका के अंतर्गत कार्यवाही करने का आदेश निकाला है।
पीजीआई थाने में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 के विरुद्ध रामचरितमानस की चौपाइयों के विरोध करने व उसकी प्रतियां जलाने के आरोप में मुकदमा लिखा गया था। इनमें से 5 को गिरफ्तार किया गया है।
अन्य 3 आरोपियों के ऊपर भी लगेगा रासुका
एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास के अनुसार, इस संबंध में पकडे गये अन्य 3 आरोपियों तेलीबाग के नरेश सिंह, साउथ सिटी के देवेंद्र प्रताप यादव एवं आलमबाग के यशपाल सिंह यादव के विरुद्ध भी शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
सलीम ने रची थी प्रतियाँ जलाने की साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि, प्रतियां जलाने की साजिश उस जगह पर उपस्थित सलीम ने रची थी। सलीम ने प्रदर्शनकारियों को उकसाया एवं प्रतियां फाड़ने के पश्चात प्रतियों को पैरों तले कुचलवाया भी फिर उन्हें जला दिया। जबकि ओबीसी महासभा का स्वामी प्रसाद के सहयोग में केवल रामचरितमानस की प्रतियां लहराकर प्रदर्शन का विचार था।
सभी का सम्मान
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि, बीजेपी सभी का सम्मान करती है, सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर कार्य करती है। रामचरितमानस के संबंध में विपक्ष विद्वेष की राजनीति कर रहा है।
ये भी पढ़े
सेना में भर्ती का भरोसा देकर गैंग देता था ठगी को अंजाम, समस्त अभिलेखों पर रहता था सेना का लोगो
मध्यांचल विधुत वितरण निगम ने खारिज किया अडाणी ग्रुप की निविदा, निविदा की दर संभावित कीमत से लगभग 48 से 65% अधिक।
अनियमितता के आरोपों के कारण अपने पद से हटाये गये AKTU के कुलपति पीके मिश्रा।