यूपी के पैरामेडिकल कालेजों एवं प्राइवेट नर्सिंग कालेजों की जाँच की जाएगी। 6 जुलाई से 5 अगस्त के बीच इन कालेजों का केंद्रीय दल स्थलीय सत्यापन करेगा। अगर Private Nursing College की व्यवस्था मानक के अनुसार न पाए जाने पर मान्यता निरस्त की जा सकती है। एवं सम्बंधित कालेजों पर प्रतिबन्ध लगाया जा सकता है।
यूपी में प्राइवेट नर्सिंग व् पैरामेडिकल कालेजों की संख्या 11 सौ से अधिक है। इन कालेजों का प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा स्थलीय निरीक्षण पाठ्यक्रमों की एनओसी होता है। इसमें इंडियन नर्सिंग काउन्सिल एवं यूपी स्टेट मेडिकल फैकल्टी की तरफ से निर्धारित मानक नहीं पाए जाने पर दाखिले की स्वीकृति नहीं दी जाती है। अनेकों बार शिकायतें प्राप्त होतीं हैं कि, दल के मौके पर पहुंचने पर कालेज प्रबंधन जाँच नहीं कराता है।
इसलिए यूपी मेडिकल के सचिव डा. अलोक कुमार ने समस्त कालेजों के प्रिंसिपल एवं प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि, 6 जुलाई से 5 अगस्त के बीच सत्यापन करने जाने वाले दल का सहयोग करें। यदि सम्बंधित कालेज ने जाँच नहीं कराई तो उस कालेज के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। दाखिले की मान्यता न मिलने पर सम्बंधित संस्थान की समस्त जिम्मेदारी होगी।
दल कालेज स्थापना से संबंधित दस्तावेज, हॉस्पिटल की संबद्धता, सीएमओ की सत्यापन रिपोर्ट, शुल्क से सम्बंधित दस्तावेज, स्टाफ, अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रमाणपत्र, एवं प्रदुषण सहित समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के पश्चात जाँच रिपोर्ट तैयार करेगा।
Comments are closed.