राजधानी में बिजली चोरी करवाने वाले 2 संविदा कर्मचारियों को जाँच में आरोप सिद्ध होने पर किया बर्खास्त

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

लखनऊ 24 जनवरी 2023: त्रिवेणी नगर में बिजली चोरी के आरोप में पकड़े गये उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन संविदा कर्मचारी मो.सलमान ने जोड़ दिया। जबकि इनके ऊपर बिजली का 1.83 लाख रूपये बकाया है, एवं इसी प्रकार अहिबरनपुर बिजली घर से पोषित गुड़ियन टोला, बाग शाहजी बाग में लापरवाही मिली। उपभोक्ता अभिनव चौधरी एवं मो. हसीन के घर बिजली जल रही है, जबकि ये बिजली चोरी में पकड़े जा चुके थे। छानबीन में देखा गया की यह काम बिजली चोरी करवाने के मकसद से संविदा लाइनमैन  टिल्लू ने कराया था। जिससे शमन फ़ीस एवं बिल का भुगतान न करना पड़े।

बिजली जाँच दल को उपभोक्ताओं ने बताया कि, संविदा लाइनमैंन ने पहले मो. हसीन का मीटर बदला फिर नये मीटर में पी वीसी एलटी केबिल से जॉइंट लगाकर खम्बे से जोड़ दिया।

जाँच में दोषी पाये जाने पर अधिशासी अभियंता प्रेमचंद ने दोनों कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त करते हुए संबंधित एजेंसी को भी निकालने का आदेश दिया है। जिसके पश्चात कार्यदायी संस्था वर्ड क्लास सर्विसेस लिमिटेड ने भी दोनों कर्मियों को कंपनी से बर्खास्त कर दिया है।

ये भी पढ़े

लखनऊ नगर निगम में नौकरी दिलाने के संबंध में 5 लाख की ठगी करने वाले 5 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज।

 

जिस पत्नी की हत्या के आरोप में जेल गया पति,वह अपने दुसरे पति एवं 3 बच्चों संग मिली।

 

मुंबई पुलिस बनकर फर्जी एफआईआर की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी,जेल जाने से बचाने हेतु महिला से ठगे 10 लाख।